CM Yogi Adityanath Kanpur Visit: राज्यपाल और सीएम के आगमन को लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा रहा प्रशासन

CM Yogi Adityanath Kanpur Visit कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 75 आंगनबाडिय़ों को आवश्यक सामग्री वितरित की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए सहयोग प्रदान करने वाले सात शिक्षण संस्थानों को भी सम्मानित किया जाएगा।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:54 PM (IST)
CM Yogi Adityanath Kanpur Visit: राज्यपाल और सीएम के आगमन को लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा रहा प्रशासन
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते बाएं से मंडलायुक्त डा.राजशेखर,डीएम आलोक तिवारी,पुलिस आयुक्त असीम अरूण व अन्य।

कानपुर, जेएनएन। CM Yogi Adityanath Kanpur Visit छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में बुधवार को होने वाले सामग्री वितरण व सम्मान समारोह को लेकर दिनभर रिहर्सल चलती रही। रिहर्सल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर उसका अभ्यास किया। वहीं दूसरी ओर कुलपति प्रो. विनय पाठक ने डीन, प्रोफेसर व कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक करके उन्हें दिशा निर्देश दिए।

विश्वविद्यालय में जहां एक ओर प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत सभागार की सजावट चलती रही तो वहीं दूसरी ओर इसके अलावा दिनभर सुरक्षा के इंतजाम को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी व्यवस्था में जुटे रहे। कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 75 आंगनबाडिय़ों को आवश्यक सामग्री वितरित की जाएगी। इसके अलावा उन आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए सहयोग प्रदान करने वाले सात शिक्षण संस्थानों को भी सम्मानित किया जाएगा। इन संस्थानों में एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट, पीएसआइटी, कानपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, महाराणा प्रताप ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स, नारायणा विद्यापीठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, ऐलन हाउस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी व कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज शामिल हैं। कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के मार्गदर्शन में प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए आवश्यक सामग्री के वितरण का अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी