यूजीसी से नहीं मिला बजट, कानपुर के इस कॉलेज में नहीं शुरू सकीं कक्षाएं, छात्र लगा रहे चक्कर

समरी कॉलेज की ओर से आयोग को नए पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। मंजूरी के बाद कॉलेजों ने सितंबर में नोटिफिकेशन जारी कर हर कोर्स के लिए 50 सीटों पर छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे गए थे।

By Rahul MishraEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:52 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:52 PM (IST)
यूजीसी से नहीं मिला बजट, कानपुर के इस कॉलेज में नहीं शुरू सकीं कक्षाएं, छात्र लगा रहे चक्कर
कक्षाएं शुरू नहीं होने से छात्र हो रहे परेशान। प्रतीकात्मक चित्र

कानपुर, जेएनएन। गोविंदनगर डीबीएस कॉलेज में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से बजट नहीं मिलने की वजह से नए डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं शुरू नहीं हो पा रही हैं। डीबीएस कॉलेज की ओर से आयोग को नए पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। मंजूरी मिलने के बाद कॉलेजों ने सितंबर में नोटिफिकेशन जारी कर हर कोर्स के लिए 50 सीटों पर छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे गए थे। इस वजह से रोजाना छात्र कॉलेज जाकर शिक्षकों से कक्षाएं चालू करने के संबंध में जानकारी लेने पहुंच रहे हैं। 

इन कोर्स पर छात्रों ने किए थे आवेदन

- डिप्लोमा प्रोग्राम इन एनाटिकिल केमिस्ट्री टेक्निक प्रैक्टिकल

- डिप्लोमा प्रोग्राम इन स्पोर्ट्स नेचुरल एंड फिजियोथेरेपी

- डिप्लोमा प्रोग्राम इन वेब टेक्नोलॉजी एंड मल्टीमीडिया

- एडवांस डिप्लोमा प्रोग्राम इन मॉस कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म

- एडवांस डिप्लोमा प्रोग्राम इन मेडिकल लैब टेक्निशियन असिस्टेंट

- डिप्लोमा इन ब्राडकास्टिंग एंड जर्नलिज्म

बोले छात्र

कई बार कॉलेज जाकर कक्षा लगने के बारे में पता किया, लेकिन हर बार जल्द ही कक्षाएं शुरू करने की बात शिक्षकों द्वारा कही जाती है।  - अंकित झा, छात्र

कक्षाओं के बारे में शिक्षकों से पूछा तो वह बोलते हैं कि सीएसजेएमयू से कोई पेंच फंसा हुआ है। इस वजह कक्षाएं शुरू नहीं हो रहीं।            - विष्णु शुक्ला, छात्र

इनका है कहना

बजट न होने की वजह से संसाधन नहीं उपलब्ध हो पा रहे हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से बजट को लेकर बात चल रही है।         -डॉ. सीएस प्रसाद, प्राचार्य, डीबीएस कॉलेज  

chat bot
आपका साथी