वर्चुअल नेशनल कराटे प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे शहर के होनहार, 13 जून को ऑनलाइन माध्यम से होगा आयोजन

टूर्नामेंट डायरेक्टर और फेडरेशन के महासचिव बाबुल वर्मा ने बताया कि नेशनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में सफल होने वाले खिलाडिय़ों को वल्र्ड कराटे प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा। संक्रमण के चलते वर्चुअल रूप से होने वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ी कराटे की कला का प्रदर्शन कर प्रतिभाग करेंगे

By Akash DwivediEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 04:45 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 04:45 PM (IST)
वर्चुअल नेशनल कराटे प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे शहर के होनहार, 13 जून को ऑनलाइन माध्यम से होगा आयोजन
खिलाडिय़ों को वल्र्ड कराटे प्रतियोगिता में खेलने का अवसर फेडरेशन द्वारा दिया जाएगा

कानपुर, जेएनएन। संक्रमण के बीच शहर खिलाडिय़ों को बेहतर मंच मुहैया कराने की मंशा से इंटरनेशनल स्पोट्र्स एंड कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा वर्चुअल नेशनल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 13 जून को प्रस्तावित नेशनल प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। प्रतियोगिता में शहर के लगभग 500 खिलाड़ी दम दिखाएंगे।

टूर्नामेंट डायरेक्टर और फेडरेशन के महासचिव बाबुल वर्मा ने बताया कि नेशनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में सफल होने वाले खिलाडिय़ों को वल्र्ड कराटे प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा। संक्रमण के चलते वर्चुअल रूप से होने वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ी कराटे की कला का प्रदर्शन कर प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पैनल द्वारा खिलाडिय़ो के प्रदर्शन और कला को परखने के बाद उनकी जीत-हार का फैसला किया जाएगा। फेडरेशन द्वारा खिलाडिय़ों को घर बैठे नेशनल प्रतियोगिता में खेलने का मंच दिया जा रहा है। ताकि खिलाड़ी मानसिक रूप से अपनी तैयारियों को दुरुस्त कर आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो सके। उन्होंने बताया कि शहर के खिलाडिय़ों ने लगातार कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर पदक हासिल किए हैं। पूरी उम्मीद है कि शहर के होनहार खिलाड़ी इस बार भी बेहतर प्रदर्शन कर पदक जरूर हासिल करेंगे। इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को वल्र्ड कराटे प्रतियोगिता में खेलने का अवसर फेडरेशन द्वारा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी