CISCE Result 2020: कानपुर में 10वीं का 99.33 और 12वीं का 96.84 फीसद रहा परिणाम Kanpur News

कानपुर में शहर में संचालित 62 स्कूलों से 10वीं में पांच हजार व 12वीं में तीन हजार परीक्षार्थी आइसीएसई व आइएससी की परीक्षा में शामिल हुए थे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:24 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 10:24 AM (IST)
CISCE Result 2020: कानपुर में 10वीं का 99.33 और 12वीं का 96.84 फीसद रहा परिणाम Kanpur News
CISCE Result 2020: कानपुर में 10वीं का 99.33 और 12वीं का 96.84 फीसद रहा परिणाम Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एग्जामिनेशन ‘सीआइएससीई’ ने शुक्रवार को इंडियन सार्टिफिकेट ऑॅफ सीनियर सेकेंड्री व इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट ‘आइसीएसई’ की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। आइसीएसई 10वीं व आइएससी 12वीं की परीक्षा में छात्रों को जमकर अंक मिले। गणित व विज्ञान विषयों में सौ फीसद अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या भी खूब रही। इतिहास में पहली बार सीआइएससीई ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की। आइसीएसई के शहर समन्वयक केवी विनसेंट ने बताया कि शहर में संचालित 62 स्कूलों से 10वीं में पांच हजार व 12वीं में तीन हजार परीक्षार्थी आइसीएसई व आइएससी की परीक्षा में शामिल हुए। इस बार 10वीं का परीक्षा परिणाम 99.33 व 12वीं का 96.84 रहा है।

शहर के कई स्कूलों का परीक्षा परिणाम सौ फीसद रहा। वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवईनगर में सौ फीसद सफल छात्र छात्रओं में 12वीं की परीक्षा में परिणय चौहान 99.25 फीसद अंकों के साथ स्कूल में अव्वल रहे। 10वीं में हर्षिता अवस्थी ने 98.8 फीसद अंक प्राप्त करके स्कूल टॉप किया। 10वीं में 203 परीक्षार्थियों में 107 को 90 फीसद से ऊपर अंक मिले जबकि 12वीं में 178 परीक्षार्थियों में 61 को 90 से अधिक अंक प्राप्त किए। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी में सौ फीसद परिणाम के बीच 10वीं में मिताली दीक्षित ने 99 फीसद अंक व 12वीं में अवनी तिवारी ने 97.5 फीसद अंकों के साथ स्कूल टॉप किया। गणित, विज्ञान व कंप्यूटर में 50 से अधिक छात्रों को सौ फीसद से अधिक अंक मिले हैं। चिंटल्स स्कूल रतनलाल नगर का परीक्षा परिणाम सौ फीसद रहा।

ये रहे अव्वल

विज्ञान वर्ग में 10वीं में 98.60 अंक प्राप्त करके प्रभुप्रीत सिंह व आयुषी आहूजा अव्वल रहीं। कॉमर्स में 97.80 फीसद अंकों के साथ रिया मल्होत्र ने स्कूल टॉप किया। इसके अलावा 12वीं में वाणी त्रिपाठी व प्राची मदनानी 98 फीसद अंक प्राप्त करके अव्वल रहीं।

chat bot
आपका साथी