12 वालंटियर्स पर बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल

कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना जताई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 02:02 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 02:02 AM (IST)
12 वालंटियर्स पर बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल
12 वालंटियर्स पर बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल

जागरण संवाददाता, कानपुर : कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना जताई जा रही है, जिसमें बच्चों के प्रभावित होने का अंदेशा है। इसे ध्यान में रखते हुए इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) बच्चों के लिए स्वदेशी कोवैक्सीन लाने की तैयारी में जुटा है। कानपुर समेत छह स्थानों पर दूसरे चरण का ट्रायल बुधवार को पूरा हो गया। शहर के सेंटर पर 6-12 आयु वर्ग के 12 वालंटियर्स को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इस सेंटर पर अब तक 37 वालंटियर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जो 6-12 व 12-18 आयु वर्ग के हैं।

आर्य नगर स्थित प्रखर हास्पिटल में 6-12 आयु वर्ग के 12 वालंटियर्स को वैक्सीन लगाई गई। उसमें बच्चे एवं बच्चियां दोनों हैं। लखनऊ से आर्थोपेडिक सर्जन अपनी स्त्री रोग विशेषज्ञ पत्नी के साथ अपनी दोनों बच्चियों को वालंटियर्स के रूप में वैक्सीन लगवाने आए थे। बच्चों की वैक्सीन ट्रायल के चीफ गाइड प्रो. जेएस कुशवाहा ने बताया कि ट्रायल में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. वीएन त्रिपाठी ने भी बच्चों को वैक्सीन लगाई है। अब इनको 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी। प्रो. कुशवाहा ने बताया कि आइसीएमआर के निर्देश के अनुसार अब इन दोनों उम्र वर्ग के वालंटियर्स का ट्रायल पूरा हो गया है। इस उम्र वर्ग के कुल 37 वालंटियर्स को वैक्सीन लगाई गई है।

------------------

आयु वर्ग - ट्रायल वैक्सीन लगी

12-18 वर्ष - 20

06-12 वर्ष - 17

02-06 वर्ष - 00

ट्रायल की यह है स्थिति

50 वालंटियर्स पर होना है ट्रायल

37 वालंटियर्स पर हो चुका है ट्रायल

13 और वालंटियर्स पर होगा ट्रायल

chat bot
आपका साथी