चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क से यातायात के नियमों का ककहरा पढ़ेंगे बच्चे

31 साल पहले विजयनगर में बनाया गया चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क एक बार पुन आपके बच्चों को यातायात के नियमों का ककहरा पढ़ाएगा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:36 PM (IST)
चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क से यातायात के नियमों का ककहरा पढ़ेंगे बच्चे
चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क से यातायात के नियमों का ककहरा पढ़ेंगे बच्चे

जागरण संवाददाता, कानपुर : नगर निगम द्वारा 31 साल पहले विजयनगर में बनाया गया चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क एक बार पुन: आपके बच्चों को यातायात के नियमों का ककहरा पढ़ाएगा। 

 प्रशासनिक हुक्मरानों द्वारा की जा रही उपेक्षा के कारण कूड़ा स्थल बन चुके इस पार्क की सुधि नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने ली है। उन्होंने अफसरों को पार्क से मलबा हटवाकर इसे समतल करवाने का आदेश दिया, जिसके बाद पार्क से जेसीबी की मदद लेकर एक हजार टन मलबा हटवाया गया। साथ ही इसमें पड़ी मिट्टïी को समतल किया गया। जापान की मियावाकी पद्धति से चालीस हजार पौधे लगाए गए। नागरिकों के टलहने के लिए पाथवे व और बैठने हेतु बेेंचों की व्यवस्था भी की जा रही है।

चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क का निर्माण 1989 में किया गया था। रखरखाव न होने के कारण धीरे-धीरे यह उजाड़ हो गया। बाद में बस अड्डा बनाने के लिए  बाउंड्रीवाल और गेट लगाए गए लेकिन डिफेंस की सुरक्षा को लेकर रोक दिया गया। तब से पार्क बंद पड़ा था। 

यहां के निवासियों को मिलेगा लाभ 

पनकी, विजय नगर, शास्त्रीनगर, दादानगर, सीटीआई व फजलगंज। 

यह पौधे लगाए गए हैैं

पार्क में बच्चों के लिए एक कार्नर विकसित किया जाएगा। चिडिय़ों के लिए भी इस पार्क में रैन बसेरा बनाया जाएगा। 

- अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त 

chat bot
आपका साथी