कानपुर में ग्रीनपार्क और कमला क्लब में ज्योति बाजपेई अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी का आगाज

यूपीसीए द्वारा जूनियर क्रिकेटरों के लिए स्व. ज्योति बाजपेई अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के तहत कानपुर के कमला क्लब में टीम ए और टीम ई के बीच तथा ग्रीनपार्क में टीम डी और टीम एफ के बीच मैच खेला जा रहा है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 12:59 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 05:49 PM (IST)
कानपुर में ग्रीनपार्क और कमला क्लब में ज्योति बाजपेई अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी का आगाज
कानपुर ग्रीन पार्क में खेला जा रहा मैच।

कानपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जूनियर क्रिकेटरों के लिए स्वर्गीय ज्योति बाजपेई अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी का आगाज कमला क्लब और ग्रीन पार्क से किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सह सचिव फहीम अहमद ने किया। कमला में ए टीम और ई टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है वहीं ग्रीन पार्क में टीम डी वर्सेस टीम एफ के बीच मुकाबला चल रहा है।

स्वर्गीय ज्योति बाजपाई अंडर-19 चलेंगे ट्रॉफी के जरिए जूनियर क्रिकेटरों को प्रदेश की टीम में शामिल होने का मौका मिलेगा। चैलेंजर ट्रॉफी में खेल रहे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर बीनू माकड़ के लिए चयनित होने वाली टीम में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे। चैलेंजर ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-19 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बीच 6 टीमें बनाई गई हैं जिनके बीच प्रतिदिन दो मुकाबलों का आयोजन किया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशन श्रेयांश कार्तिकेय ने बताया कि जूनियर चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता प्रवीण गुप्ता के साथ कोच मोहम्मद आमिर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखेंगे।

उन्होंने बताया कि एकदिवसीय आधार पर खेले जा रहे मुकाबले में जूनियर क्रिकेटर बेहतर प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे। 15 सितंबर को चैलेंजर ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला शीर्ष स्थानों पर रहने वाली दो टीमों के बीच खेला जाएगा। मुकाबले में चयनकर्ता और कोच का ध्यान आकर्षित करने के लिए जूनियर खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। स्वर्गीय ज्योति बाजपेई अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के उद्घाटन के समय यूपीसीए के निदेशक प्रेम मनोहर गुप्ता मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा ललित खन्ना मयंक बाजपेई सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी