चोरी गई बाइक का दो साल बाद सीतापुर से आया चालान

जेएनएन कानपुर पीड़ितों को थाने से टरकाने के लिए शहर पुलिस पहले से ही चर्चित है। अब पीड़ित का मुकदमा दर्ज नहीं होने और आरोपित के चालान होने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 01:35 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 01:35 AM (IST)
चोरी गई बाइक का दो साल बाद सीतापुर से आया चालान
चोरी गई बाइक का दो साल बाद सीतापुर से आया चालान

जेएनएन, कानपुर : पीड़ितों को थाने से टरकाने के लिए शहर पुलिस पहले से ही चर्चित है। ऐसे ही एक मामले में बर्रा पुलिस ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। चक्कर काटकर परेशान हो जाने पर पीड़ित ने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई। ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने बाइक ढूंढ़ने की जहमत नहीं उठाई। ढाई साल बाद मोबाइल पर चोरी गई बाइक का सीतापुर से चालान होने का मैसेज आया तो मालिक के होश उड़ गए। बाइक मालिक ने सीतापुर पुलिस से संपर्क किया है। बर्रा विश्वबैंक निवासी आशीष तिवारी ने बताया कि पांच अक्टूबर 2018 को विश्वबैंक स्थित बीयर के ठेके पास से उनकी बाइक चोरी हो गई थी। वह रिपोर्ट दर्ज कराने बर्रा थाने पहुंचे थे। जहां पुलिसकर्मियों ने कई दिनों तक चक्कर लगवाए। इसके बाद उन्होंने तत्कालीन थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह से रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई तो उन्होंने भी टरका दिया। कई महीनों चक्कर काटने के बाद उन्होंने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आशीष ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें उनकी चोरी गई बाइक का चालान था। इस पर उन्होंने कहीं से नंबर जुटाकर सीतापुर पुलिस से संपर्क किया। पता चला कि सीतापुर के कोतवाली देहात में ट्रैफिक के दारोगा विशंभर दयाल सिंह ने बिना हेलमेट में बाइक सवार का चालान किया है। बाइक चलाने वाले का नाम अरुण मिश्र होने की जानकारी हुई है। इस बारे में बर्रा पुलिस से पूछा गया तो बर्रा पुलिस हरकत में आई। थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि सीतापुर कोतवाली देहात से संपर्क कर बाइक बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। गुटखे की कालाबाजारी करने वाला दुकानदार गिरफ्तार, कानपुर : काकादेव पुलिस ने गुटखे की कालाबाजारी करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दुकानदार के यहां से दो अलग-अलग ब्रांड के 85 पैकेट गुटखा बरामद किए गए हैं। काकादेव थाना प्रभारी ने बताया कि साप्ताहिक बंदी के दौरान एक दुकान में चोरी छिपे निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर गुटखा बेचे जाने की सूचना मिली थी। जिस पर फोर्स के साथ विजय नगर स्थित देवेंद्र प्रोविजन स्टोर में छापेमारी की गई। मौके से विजय नगर निवासी दुकानदार वीरेंद्र सिंह को पकड़ा गया। पूछताछ में बताया कि 135 रुपये वाले पैकेट की 180 रुपये में और 180 रुपये वाले पैकेट को 230 में बेच रहा था। दुकान से पुलिस ने 85 पैकेट दो अलग-अलग ब्रांड का गुटखा बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ धोखधड़ी, निषेधाज्ञा का उल्लंघन, महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दोस्तों की मौत, बिठूर : बिठूर-कल्याणपुरमार्ग पर सुधांशु आश्रम के पास मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने हैलट में दम तोड़ दिया। बिठूर के ब्रह्मानगर निवासी शिवप्रसाद का 23 वर्षीय बेटा दीपू निषाद प्लंबर था। मंगलवार शाम दीपू की बुआ की तबीयत खराब हो गई तो वह मैनावती मार्ग पुराना बिठूर निवासी अपने दोस्त 19 वर्षीय अरुण उर्फ शीलू यादव के साथ बाइक से बुआ को देखने उनके घर गया था। देर रात दोनों दोस्त घर लौट रहे थे। सुधांशु आश्रम के पास बिठूर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट आने से अरुण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपू को पुलिस ने हैलट में भर्ती कराया। बुधवार तड़के उपचार के दौरान दीपू ने भी दम तोड़ दिया। बिठूर थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया, हादसे के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। आसपास के लोगों ने कार का नंबर नोट किया है। उसकी मदद से कार चालक का पता लगाया जा रहा है। स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी