गंगा बैराज व मालखाना पर होगी कैमरे की नजर

गंगा बैराज में बाइकर्स के स्टंट से हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 01:42 AM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 01:42 AM (IST)
गंगा बैराज व मालखाना पर होगी कैमरे की नजर
गंगा बैराज व मालखाना पर होगी कैमरे की नजर

जागरण संवाददाता, कानपुर: गंगा बैराज में बाइकर्स के स्टंट से हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कुलगांव में बन रहे मालखाना की निगरानी भी कैमरे से होगी। मंडलायुक्त ने कैमरों को लगाने की जिम्मेदारी केडीए को सौंपी है। इसके लिए अंवस्थापना निधि से धन भी स्वीकृत कर दिया है।

मंडलायुक्त सुभाषचंद्र शर्मा ने जिलाधिकारी नगर और देहात, केडीए उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त व जल निगम के अधीक्षण अभियंता के साथ केडीए परिसर में बैठक की। केडीए की अवस्थापना निधि से 15 करोड़ 50 लाख रुपये से होने वाले 22 कामों को स्वीकृति दी। केडीए योजना के चल रहे 11 कामों में 20.17 करोड़ रुपये अतिरिक्त धनराशि स्वीकृति की।

-----------------

ये होने जा रहे काम

- जाजमऊ प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। अब टेंडर कराकर काम शुरू कराए जाएंगे। योजना 15 करोड़ रुपये की है।

- गंगा बैराज व मालखाना कुलगांव में 25-25 लाख रुपये के कैमरे लगेंगे।

- मेहरबान पुरवा के एकता पार्क और इंदिरा नगर के गौतमबुद्धा पार्क में एलईडी लाइट के लिए 50-50 लाख रुपये।

- किदवई नगर में पार्क नंबर-337 के सौंदर्यीकरण के लिए 30 लाख रुपये।

- गोविंद नगर के बिंदेश्वर पार्क के लिए 36 लाख, सिद्धेश्वर पार्क साकेत नगर में 39 लाख रुपये से ओपन जिम, झूले, योगा प्लेटफार्म आदि कार्य होगा।

- 1.10 करोड़ रुपये से ट्रैफिक लाइन में सड़क बनाने की मंजूरी।

- कैनाल पटरी की मल्टीलेवल पार्किंग में दो लिफ्ट के लिए 30 लाख रुपये।

- सरसैया घाट पर गार्डन बनवाने के लिए एक करोड़ रुपये मंजूर।

- मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रकाश व्यवस्था केलिए 45 लाख रुपये।

- रावतपुर में रामलला मंदिर के तालाब का दो करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण।

- सेंट्रल पार्क दर्शनपुरवा में अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए दस लाख रुपये का डीपीआर बनेगा।

- बिठूर रोड के नाले पर पुलिया का 30 लाख रुपये से निर्माण किया जाएगा।

- सर्किट हाउस के गेट और चौड़ीकरण का कार्य 45 लाख रुपये से।

- आयुक्त कार्यालय में सीसी रोड, कोर्ट रूम और अन्य काम 50 लाख रुपये से होंगे।

- 15 पार्को का सौंदर्यीकरण 80 लाख रुपये से।

----------------

इन कामों के लिए अतिरिक्त धनराशि

- रतनपुर में सम्पवेल व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण में 13.75 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी।

- मेट्रो रेल परियोजना के लिए तैयार डीपीआर पहले साढ़े तीन करोड़ रुपये में तैयार हो रहा था। अब लागत एक करोड़ 12 लाख 51 हजार रुपये बढ़ी।

- कल्याणपुर-बिठूर मार्ग के चौड़ीकरण में 68 लाख रुपये की और बढ़ोतरी।

- माती मुख्यालय में स्थित ईको पार्क कम्युनिटी सेंटर व प्रदर्शनी हॉल के निर्माण में 2.20 करोड़ रुपये बढ़ोतरी।

- लाला लाजपत राय हास्पिटल में ब्लड बैंक, परिसर की सड़क चौड़ीकरण, पार्किग व तीमारदारों की सुविधाओं का विकास, फर्नीचर व विद्युत के कार्य, कोयल नगर पुलिस चौकी का निर्माण, काकादेव में सीवर लाइन डालने के कामों में अतिरिक्त धन की स्वीकृति की गई है।

chat bot
आपका साथी