CBSE के इनोवेशन अवार्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन प्रतियोगिता में मिलेंगे एक लाख रुपये

सीबीएसई के नवाचार में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। सीएसआइआर की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। छात्र अपने हुनर का प्रदर्शन करके पुरस्कार की राशि हासिल कर सकते हैं ।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 05:51 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 05:51 PM (IST)
CBSE के इनोवेशन अवार्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन प्रतियोगिता में मिलेंगे एक लाख रुपये
नवाचार में रुचि रखने वाले छात्राें के लिए मौका है।

कानपुर, जेएनएन। सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई करने वाले जो छात्र नवाचार में रुचि रखते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। वैसे तो वह स्कूल के लिए प्रोजेक्ट वर्क व अन्य कार्य करते ही हैं, पर अब उन्हें अपने इस हुनर से एक लाख रुपये तक का पुरस्कार हासिल करने का मौका मिल सकता है। दरअसल काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च (सीएसआइआर) की ओर से इनोवेशन अवार्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन 2021 प्रतियोगिता कराई जा रही है, जिसमें सीबीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राएं भी प्रतिभाग कर सकेंगे। बोर्ड के अकादमिक निदेशक जोसेफ इमैनुअल की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है। प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा तक के छात्र हिस्सा लेंगे। उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 30 अप्रैल तक अपनी एंट्री भेजनी होगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीएसआइआर डॉट आरइएस डॉट इन पर जाकर इस वेबसाइट को भी देख सकते हैं।

पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये तक मिलेंगे: सीएसआइआर की ओर से हो रही इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपये तक पुरस्कार के रूप में मिलेंगे। इसके अलावा कुल 15 अवार्ड पुरस्कार के लिए दिए जाएंगे। इसी क्रम में दो पुरस्कार 50 हजार रुपये के, तीन पुरस्कार 30 हजार रुपये के, चार पुरस्कार 20 हजार रुपये के और पांच पुरस्कार 10 हजार रुपये के शामिल हैं। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्यों को इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक छात्रों को प्रतिभाग कराना चाहिए। छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा साबित करने का अच्छा मौका है। -बलविंदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई

chat bot
आपका साथी