CBSE Board News: छात्र करें नवाचार, शिक्षकों की योग्यता में भी लाएंगे निखार

नई शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई ने प्रशिक्षण कार्यक्रम बनाया है जिसमें 50 हजार शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। वहीं प्रत्येक स्कूल से चार से पांच शिक्षकों को हिस्सा लेना अनिवार्य होगा और चयन के लिए मानक तय कर दिए गए हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 01:58 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 01:58 PM (IST)
CBSE Board News: छात्र करें नवाचार, शिक्षकों की योग्यता में भी लाएंगे निखार
सीबीएसई के इनोवेशन एंबेस्डर में शिक्षक करेंगे प्रतिभाग।

कानपुर, [समीर दीक्षित]। समय के साथ ही छात्रों व शिक्षकों की योग्यता को निखारने का काम सीबीएसई बोर्ड हमेशा से करता रहा है। बोर्ड ने नई शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर अब इनोवेशन एंबेस्ड़र कार्यक्रम बनाया है। शिक्षा मंत्रालय के नवाचार विभाग (मिनिस्ट्री ऑफ एजूकेशन, इनोवेशन सेल) व अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) की सहायता से तैयार किए गए इस कार्यक्रम में देशभर से सीबीएसई से संबद्ध 50 हजार शिक्षक प्रतिभागी होंगे। जिन्हें 13 से 26 घंटे के अलग-अलग चार मॉड्यूल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जब शिक्षक प्रशिक्षित हो जाएंगे, उसके बाद वह अपने नवाचार छात्रों से साझा करेंगे और फिर उनसे ही करवाकर सभी के सामने नजीर प्रस्तुत करेंगे।

हर स्कूल से चार से पांच शिक्षक लेंगे हिस्सा

सीबीएसई के निदे्शक स्किल एजूकेशन व प्रशिक्षण डॉ.बिस्वजीत साहा की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है। जिसमें सभी प्रधानाचार्यों को यह निर्देश दिए गए हैं, कि वह अपने-अपने स्कूलों से चार से पांच शिक्षकों कोे इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कराएं।

चयन में इन बातों का रखना होगा ध्यान

-छात्र-छात्राओं के नवाचार संबंधी प्रोजेक्ट में सहभागिता रहती हो

-नए आइडिया पर छात्रों के साथ प्रोजेक्ट तैयार करने में जुनून हो

-परेशानियों का हल निकालने का माद्दा रखते हों

-बेहतर संवाद करने की क्षमता हो व आंकड़ों की जानकारी रखते हों

-किसी विज्ञान या नवाचार से जुड़ी प्रदर्शनी में हिस्सा लेते रहते हों

ये चार मॉड्यूल होंगे

-डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन (अवधि- 26 घंटे)

-आइडिया जेनरेशन एंड आइडिया हेंड होल्डिंग (अवधि-15 घंटे)

-इंटैलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (अवधि-12 घंटे)

-प्रोडक्ट, प्रोटोटाइप डेवलपमेंट (अवधि-13 घंटे)

chat bot
आपका साथी