सीबीएसई स्कूलों की संबद्धता लेने को 30 जून तक करें आवेदन, कोरोना महामारी को देखते हुए किए गए कुछ बदलाव

अप्रैल के पहले हफ्ते से ही कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में बढ़ गया। इसके बाद कई राज्यों व शहरों में लॉकडाउन भी लगाया गया। इस स्थिति को देखते हुए बोर्ड की ओर से संबद्धता को लेकर नया शेड्यूल जारी कर दिया गया।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 04:52 PM (IST)
सीबीएसई स्कूलों की संबद्धता लेने को 30 जून तक करें आवेदन, कोरोना महामारी को देखते हुए किए गए कुछ बदलाव
सीबसीएसई बोर्ड की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। जो स्कूल संचालक सीबीएसई बोर्ड से संबद्धता लेना चाहते हैं, वह अब 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड ने संबद्धता को लेकर कई तरह के बदलाव किए हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर में 16 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक का समय दिया गया था। हालांकि अप्रैल के पहले हफ्ते से ही कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में बढ़ गया। इसके बाद कई राज्यों व शहरों में लॉकडाउन भी लगाया गया। इस स्थिति को देखते हुए बोर्ड की ओर से संबद्धता को लेकर नया शेड्यूल जारी कर दिया गया। सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने बोर्ड के इस फैसले को सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा, कि कई बार ऐसा होता है जब छात्र संख्या बढ़ती है तो नई ब्रांच के लिए आवेदन करना होगा। अब 30 जून तक समय मिल गया है, इसलिए आसानी से आवेदन किया जा सकेगा।

इन बातों का रखें ध्यान संबद्धता के लिए आवेदन (अगर पहली बार चाह रहे): 30 जून तक संबद्धता के लिए आवेदन (अगर दोबारा कर रहे हैं): 30 जून तक संबद्धता के विस्तार को लेकर आवेदन: 30 जून तक

इनका ये है कहना:

सभी संचालक, जो कि संबद्धता को लेकर आवेदन करना चाह रहे थे, उनके लिए राहतभरी बात है कि अब उन्हें 30 जून तक आवेदन करने का मौका मिल सकेगा। - बलविंदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई

chat bot
आपका साथी