CBSE Board 10th Result 2021: कानपुर में 98.4 % स्टूडेंट्स हुए पास, अधिकतम 99.8 फीसद तक मिले अंक

CBSE Board 10th Result 2021 सीबीएसई ने मंगलवार दोपहर को 10वीं के नतीजे घाेषित किए। इस पर कानपुर के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने दावा किया कि 12वीं की तरह 10वीं में भी छात्राओं की मेधा छात्रों पर भारी रही।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 03:02 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 03:02 PM (IST)
CBSE Board 10th Result 2021: कानपुर में 98.4 % स्टूडेंट्स हुए पास, अधिकतम 99.8 फीसद तक मिले अंक
सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद टीचर्स के साथ मौजूद छात्र।

कानपुर, जेएनएन। CBSE Board 10th Result 2021 जिस तरह सीबीएसई 12वीं के छात्रों पर अंकों की बारिश हुई थी, ठीक वैसे ही मंगलवार को जारी 10वीं के परिणाम में छात्रों को खूब अंक मिले। परिणाम देखते ही छात्र-छात्राएं जहां खुशी से झूम उठे, वहीं उनके चेहरे भी खिले नजर आए। दरअसल कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई ने इस सत्र में परीक्षाएं नहीं कराई थीं। ऐसी स्थिति में छात्रों के मन में अंकों को लेकर काफी संदेह था, हालांकि जैसे ही उन्होंने अपना रिजल्ट देखा तो अंकों को देखकर संतुष्टि जताई। सीबीएसई 10वीं के परिणाम में शहर के 119 स्कूलों के 11230 छात्र-छात्राओं का परिणाम जारी किया गया। जिनमें 7299 छात्राएं व 3930 छात्र शामिल रहे। सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर से तविशी अग्रवाल, नव्या अग्रवाल व श्वेता अग्रवाल को 99.8 फीसद अंक मिले। इसी तरह डीपीएस कल्याणपुर में छात्र रिशित सिंह को भी 99.8 फीसद अंक मिले। इसी तरह अनिका गुप्ता व अथर्व ओमर को 99.4 फीसद अंक मिले।  सीबीएसई 10वीं के इस परिणाम में 95 फीसद से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या जहां अच्छी रही, वहां 90 फीसद से अधिक अंक वाले तो बहुत अधिक छात्र रहे। सीबीएसई 10वीं में इस सत्र का परिणाम, पिछले कई सत्रों की अपेक्षा बेहतर रहा। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने दावा किया कि 12वीं की तरह 10वीं में भी छात्राओं की मेधा छात्रों पर भारी रही।

chat bot
आपका साथी