CBSE 12th Board Result 2021: सीबीएसई ने जारी किया परिणाम, यहां जानें; कानपुर और आसपास के जिलाें के टॉपर्स के नाम

CBSE 12th Board Result 2021 कोरोना संक्रमण के चलते इस बार परीक्षा नहीं होने के चलते अनुक्रमांक (रोल नंबर) नहीं जारी किया गया था ऐसे में छात्र-छात्राएं इस लिंक https//cbseit.in/cbse/2021/rfinder/landing.aspx पर जाकर अपना रोल नंबर खोज सकते हैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 02:48 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 04:06 PM (IST)
CBSE 12th Board Result 2021: सीबीएसई ने जारी किया परिणाम, यहां जानें; कानपुर और आसपास के जिलाें के टॉपर्स के नाम
परिणाम घोषित होने के बाद खुशी से झूमते स्टूडेंट्स।

कानपुर, जेएनएन। CBSE 12th Board Result 2021 काफी इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार दोपहर दो बजे 12वीं का परिणाम जारी कर दिया। सीबीएसई द्वारा उपलब्ध कराई गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इस बार परीक्षा परिणाम स्कूलवार न देकर छात्रवार ढंग से जारी किए गए। दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते इस बार परीक्षा नहीं होने के चलते अनुक्रमांक (रोल नंबर) नहीं जारी किया गया था, ऐसे में छात्र-छात्राएं इस लिंक https://cbseit.in/cbse/2021/rfinder/landing.aspx पर जाकर अपना रोल नंबर खोज सकते हैं। 

आपको बताते चलें कि 14 लाख के करीब छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 12,96,318 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। वहीं, परीक्षा में कानपुर के 119 सीबीएसई स्कूलों के 10217 छात्र-छात्राओं का परिणाम जारी किया गया। जिनमें छह हजार से अधिक छात्राएं व चार हजार से अधिक छात्र शामिल रहे। सीबीएसई 12वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए गए हैं।

कानपुर:  डीपीएस आजाद नगर की छात्रा श्रेया चंद्रा व छात्र गजेंद्र अग्रवाल कोे 99.6 फीसद अंक मिले। इसी तरह डीपीएस कल्याणपुर के छात्र तेजस खन्ना ने भी 99.6 और छात्रा सदीमा खान को 99.4 फीसद अंक मिले। इसके अलावा श्रीराम पब्लिक स्कूल, किदवई नगर की छात्रा आर्या शुक्ला को 95.80 फीसद अंक मिले। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि अधिकतर स्कूलों का परिणाम औसतन सौ फीसद रहा। इसी तरह केवी आइआइटी के प्रधानाचार्य आरएन वडालकर ने बताया कि ज्यादातर केवी के परिणाम भी सौ फीसद रहे। वहीं, प्रयागराज रीजन का ओवरआल परिणाम 98.59 फीसद रहा। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि अधिकतर स्कूलों का परिणाम औसतन सौ फीसद रहा। इसी तरह केवी आइआइटी के प्रधानाचार्य आरएन वडालकर ने बताया कि ज्यादातर केवी के परिणाम भी सौ फीसद रहे। वहीं, प्रयागराज रीजन का ओवरआल परिणाम 98.59 फीसद रहा।

कानपुर देहात: नवोदय विद्यालय की वाणी ओमर 96 फीसद अंक पाकर जिले में अव्वल रहीं। वहीं, केवी की वंशिका अग्रवाल 95.8 फीसद अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं।

इटावा: जनपद में दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र शिवम यादव ने 97.2 और संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की रिद्धिमा मिश्रा ने 97.2 फीसद अंक प्राप्त कर अपने-अपने विद्यालय में टॉप किया है।

फर्रुखाबाद: केंद्रीय विद्यालय की एकता ने 98.2 फीसद अंक पाकर स्कूल में टॉप किया। केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़ की छात्रा एकता शाक्य ने सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा में 98.2 फीसद अंक पाए। विद्यालय के प्रधानाचार्य आर सी पांडेय ने उन्हें बधाई भी दी।

बांदा: जनपद के शांतिधाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आराध्या पांडेय को 96, शैल्या श्रीवास्तव को 95.6 और देवांश सोनी काे 95.8 फीसद अंक मिले हैं।

महोबा: जनपद में सेंट जोसफ स्कूल के ध्रुव गोयल ने  97.6 फीसद अंक हासिल कर जिले में टॉप किया।

फतेहपुर: जिले में महर्षि विद्या मंदिर की छात्रा मनस्वी तिवारी ने 98.2 प्रतिशत अंक लाकर जिला टाॅप किया है। वहीं इसी विद्यालय के छात्र वंश रस्तोगी ने 97.4.प्रतिशत अंक लाकर जिले में द्वितीय स्थान पाया है।

औरैया: जिले में एनटीपीसी सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र अरमान गुप्ता ने 97.2 अंक हासिल किया। इस सफलता के साथ वह स्कूल में पहले व जिले में अव्वल रहे। गेल डीएवी पब्लिक स्कूल दिबियापुर के छात्र अक्षत दीक्षित पुत्र संजीव दीक्षित ने 97 अंक हासिल कर स्कूल में पहला व जिले में दूसरा स्थान बनाया है। सेंट जोसफ की छात्रा स्वाति पोरवाल ने 96.6 फीसद अंक अर्जित तीसरे स्थान पर जगह पक्की की है।

कन्नौज : जनपद में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अनन्या श्रीवास्तव व शिवम ने 96.2 फीसद अंक पाकर जिले में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि सुभाष अकादमी छिबरामऊ के विकल्प चौहान ने 94.6 फीसद अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। 

अगले हफ्ते जारी हो सकता 10वीं परिणाम: 12वीं का परिणाम घोषित होते ही ऐसी चर्चा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगले हफ्ते तक 10वीं परीक्षा का परिणाम भी जारी कर सकता है।

chat bot
आपका साथी