कानपुर में कन्या सुमंगलया योजना फर्जीवाड़े में संविदाकर्मी पर मुकदमा, तीन पर हाेगी कार्रवाई

Fraud in Kanpur मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत एक अप्रैल 2018 या उसके बाद जन्म लेने वाली बच्चियों के जन्म पर योजना का लाभ दिया जाता है। ऐसे आवेदक जिनकी दो बेटियां हैं उन्हें ही लाभ मिलता है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:08 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:08 AM (IST)
कानपुर में कन्या सुमंगलया योजना फर्जीवाड़े में संविदाकर्मी पर मुकदमा, तीन पर हाेगी कार्रवाई
मुकदमा दर्ज कराए जाने की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में फर्जीवाड़ा मामले में डीएम ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। उनके आदेश पर 23 पंचायत सचिवों (ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी) को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। वहीं तीन कानूनगो को कारण बताओ नोटिस देकर उन पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही सदर तहसील में तैनात संविदा कर्मी के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उसकी संविदा भी खत्म कर दी गई है। संविदा कर्मी पर एसडीएम को बताए बिना पत्रावलियों को प्रोबेशन विभाग भेजने का आरोप है।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत एक अप्रैल 2018 या उसके बाद जन्म लेने वाली बच्चियों को योजना का लाभ दिया जाता है। ऐसे आवेदक जिनकी दो बेटियां हैं, उन्हें ही लाभ मिलता है। अगर किसी आवेदक की दूसरी संतान जुड़वां है और दोनों बेटियां हैं तो ऐसी दशा में तीनों बच्चियों को लाभ दिया जाता है। लाभ तभी मिलेगा जब आवेदक की वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक हो। योजना में 2200 आवेदन पत्रों में से 258 अपात्रों के चयन किए जाने की बात सामने आई है। इस पर डीएम विशाख जी अय्यर ने कार्रवाई का आदेश दिया है। पटल सहायक देवेंद्र यादव के विरुद्ध एसडीएम सदर दीपक पाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। उसकी संविदा खत्म कर संदीप कुमार को कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं  बीडीओ सरसौल ने ग्राम पंचायत अधिकारी सुश्री शुक्ला, साबिर अली, ओंकार नाथ, ङ्क्षपकी कुशवाहा, पुनीत मिश्रा, अनिल शुक्ला, राहुल देव मिश्रा को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। बीडीओ चौबेपुर ने ग्राम विकास अधिकारी अनुष्का, अमित कटियार, महेंद्र गौतम, विनय पटेल, अनिल श्रीवास्तव, आकांक्षा, प्रशांत बाजपेई, अर्पित बाजपेई, अरङ्क्षवद पाल, सलोनी कुशवाहा और बीडीओ कल्याणपुर ने सचिव शिवेंद्र, सत्येंद्र सोनकर, संजय मिश्रा, रीता को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। बीडीओ पतारा ने ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी , जितेंद्र मिश्रा को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। उप जिलाधिकारी बिल्हौर ने कानूनगो सुभाष वर्मा, लक्ष्मी बाजपेई, महेंद्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पंचायत सचिवों से कहा गया है कि अगर कहीं वित्तीय गड़बड़ी का मामला सामने आता है तो अपात्रों और उनसे बराबर-बराबर धनराशि की वसूली की जाएगी।

इन गांवों में हुआ खेल: न्योरी गांव में चार भाई-बहन में से एक मनीषा को पात्र बनाया गया। इसी तरह दहेली उजागर में तीन बच्चों वाले परिवार का चयन किया गया। कठेरुआ, कडऱी चंपतपुर, रमईपुर, संभुआ, कठारा, चौराई, बुधेड़ा आदि गांवों में अनियिमतता हुई है।

इनका ये है कहना: 

जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। संविदाकर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। कानूनगो के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी। उन्हें नोटिस दी गई है। - विशाख जी अय्यर, डीएम

chat bot
आपका साथी