औरैया में हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी कार, सात लोग घायल, बारिश के समय हुआ हादसा

अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम सेंगनपुर निवासीगण मुस्लिम पुत्र समीम एस्मा बानो पत्नी हासिम खान हसीना पत्नी मुस्लिम रूबीना पुत्री साकिर जजाबान खान पुत्री साकिर व मध्यप्रदेश के लहार निवासी सकीब पुत्र सलीम अपने परिवारों के साथ गुजरात में रहते हैं।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 02:04 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 02:04 PM (IST)
औरैया में हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी कार, सात लोग घायल, बारिश के समय हुआ हादसा
ट्रैक्टर को कोतवाली पुलिस ने कब्जे में लिया

औरैया, जेएनएन। गुजरात से अयाना थाना क्षेत्र के गांव सेंगनपुर आ रहे कार सवार रविवार देर रात हादसे का शिकार हो गए। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-19 हाईवे पर अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पूठा गांव समीप हुआ। हाईवे किनारे ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी थी। बारिश के दौरान अचानक कार अनियंत्रित हो गई और ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसी। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे तैसे उन्हेंं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालात नाजुक होने पर सभी को सैफई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम सेंगनपुर निवासीगण मुस्लिम पुत्र समीम, एस्मा बानो पत्नी हासिम खान, हसीना पत्नी मुस्लिम, रूबीना पुत्री साकिर, जजाबान खान पुत्री साकिर व मध्यप्रदेश के लहार निवासी सकीब पुत्र सलीम अपने परिवारों के साथ गुजरात में रहते हैं। जहां वह एक प्राइवेट फर्म में काम करते हैं। गुजरात से सभी कार से सेंगनपुर गांव आ रहे थे। कार को छोटेलाल पुत्र निरपत चला रहा था। जैसे ही वह पूठा गांव के समीप हाईवे पर पहुंचे। तभी बारिश की वजह से हाईवे किनारे कच्चे में खड़ी ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली में कार पीछे से जा घुसी। इसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गश्त कर रही हाईवे पुलिस व कोतवाली अजीतमल उप निरीक्षक सुरजीत सिंह ने हमराहियों के साथ कार में फंसे लोगों को निकलवाया। 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भेजा गया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ट्रैक्टर को कोतवाली पुलिस ने कब्जे में लिया है। ट्रैक्टर चालक फरार है। उधर, हादसे क पता लगते ही स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। जहां से उन्हेंं सैफई अस्पताल जाने के लिए कहा गया। 

chat bot
आपका साथी