आगरा लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे पर खड़े ट्रक में कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

सोमवार रात करीब 130 बजे सौरिख थाना क्षेत्र के गांव शरीफाबाद के पास कार का टायर फट गया। चालक ने कार को एक्सप्रेस वे की पीली पट्टी पर खड़ा कर दिया। इससे पहले टायर बदलने को चालक नीचे उतर पाता

By Akash DwivediEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 02:27 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 02:27 PM (IST)
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे पर खड़े ट्रक में कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
सौरिख टोल प्लाजा पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार। जागरण

कन्नौज, जेएनएन। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी कार में तेज रफ्तार ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। टायर फटने के कारण चालक ने कार को रोका था। कार सवार दिल्ली से बिहार जा रहे थे। बिहार के मधेपुरा जिला के थाना शंकरपुर के सिंघेश्वर कवियाही गांव निवासी 25 वर्षीय रामप्रवेश महतो पुत्र सिकंदर महतो, अपनी 14 वर्षीय भांजी जोशीरानी पुत्री गजेंद्र महतो ग्राम गौरी कवियाई थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा कार से दिल्ली से बिहार जा रहे थे। कार को बिंदेश्वरी पुत्र देवचरन यादव निवासी चंदवारा थाना सिंघौल जिला बेगूसराय चला रहे थे।

सोमवार रात करीब 1:30 बजे सौरिख थाना क्षेत्र के गांव शरीफाबाद के पास कार का टायर फट गया। चालक ने कार को एक्सप्रेस वे की पीली पट्टी पर खड़ा कर दिया। इससे पहले टायर बदलने को चालक नीचे उतर पाता, पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने कार में साइड से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को यूपीड़ा कॢमयों ने छिबरामऊ के 100 शैय्या अस्पताल भेजा। जहां राम प्रवेश की मौत हो गई। पुलिस ने घायलों के स्वजन को हादसे की जानकारी दे दी है।

chat bot
आपका साथी