Unnao में पहिया बदलते समय चालक-परिचालक को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर स्थित कोरोकल्याण स्थान के पास पिकअप का फट गया था टायर। एंबुलेंस से घायलों को स्थानीय सीएचसी भेजा गया। जहां परीक्षण के बाद एक को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

By Rahul MishraEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 05:58 PM (IST)
Unnao में पहिया बदलते समय चालक-परिचालक को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत
उन्नाव के हसनगंंज स्थित कोरो कल्याण गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटा ट्रक।

कानपुर, जेएनएन। उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे स्थित कोरोकल्याण स्थान के पास एक पिकअप का टायर फटने से चालक व परिचालक उसका पहिया बदलने लगे। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर घायल हो गए। उनको यूपीडा एंबुलेंस से औरास सीएचसी भेजा गया। जहां एक की मौत हो गइ जबकि, दूसरे को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया।

गुरुवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से होते हुए 35 वर्षीय मोहम्मद रफीक पुत्र मुन्ना व 30 वर्षीय आफताब पुत्र कुरबान निवासी बिरवल बाराबंकी पिकअप से कन्नौज से बाराबंकी जा रहे थे। तभी रास्ते में पडऩे वाले स्थान कोरोकल्याण के पास अचानक उनके लोडर का टायर फट गया। इससे वे गाड़ी किनारे कर उसका पहिया बदलने लगे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर घायल हो गए। उनको औरास सीएचसी भेजा गया। जहां इलाज के दौरान रफीक की मौत हो गई। वहीं आफताब को डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर भेज दिया। इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि घायलों में से एक की औरास में मौत हो गई।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन हटाते समय पलटा ट्रक, दो घायल 

घटना के बाद यूपीडा कर्मी दुर्घटनाग्रस्त वाहन हटा ही रहे थी कि आगरा से तेल लादकर लखनऊ जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें चालक रविंद्र कुमार व परिचालक बबलू निवासी संतकबीर नगर घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजा गया।

chat bot
आपका साथी