कानपुर में कोरोना की दूसरी लहर के दो माह में पीएफ से निकले 46.95 करोड़ रुपये, जानिए वजह

भविष्य निधि कार्यालय सर्वोदय नगर के आंकड़ों के मुताबिक एडवांस के तौर पर निकाली गई राशि को देखें तो दूसरी लहर में लोगों की जरूरतें इतनी अधिक हो गईं कि दो ही माह में 46.95 करोड़ रुपये निकाल लिए। साल 2020 में जब यह महामारी आई थी

By Akash DwivediEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:34 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:34 AM (IST)
कानपुर में कोरोना की दूसरी लहर के दो माह में पीएफ से निकले 46.95 करोड़ रुपये, जानिए वजह
अंशदाताओं ने 35 करोड़ रुपये एडवांस के तौर पर खातों से निकाले थे

कानपुर, जेएनएन। कोरोना की दूसरी और घातक लहर इतनी भयावह थी कि लोगों ने अपने इलाज व अन्य खर्चों का वहन करने के लिए वर्षों से जमा पीएफ की राशि को भी निकाल लिया। भविष्य निधि कार्यालय सर्वोदय नगर के आंकड़ों के मुताबिक एडवांस के तौर पर निकाली गई राशि को देखें तो दूसरी लहर में लोगों की जरूरतें इतनी अधिक हो गईं कि दो ही माह में 46.95 करोड़ रुपये निकाल लिए। साल 2020 में जब यह महामारी आई थी, तब आठ से नौ माह में अंशदाताओं ने 35 करोड़ रुपये एडवांस के तौर पर खातों से निकाले थे।

2021 के इन आंकड़ों को देखें : मई में कुल एडवांस के आवदेन : 8052 मई में कुल कोविड एडवांस के आवेदन : 1942 कुल एडवांस के तौर पर भुगतान : 32.17 करोड़ रुपये अप्रैल में कुल एडवांस के आवेदन : 6103 अप्रैल में कुल कोरोना एडवांस के आवेदन : 1587 अप्रैल में एडवांस के रूप में कुल भुगतान : 14.78 करोड़ रुपये

इनका ये है कहना

कोरोना महामारी में एडवांस को लेकर सबसे ज्यादा आवेदन आ रहे हैं। हालांकि आवेदन के तीन दिनों के अंदर ही अंशदाताओं को भुगतान किया जा रहा है।

                                                    - प्रशांत शुक्ला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आल इंडिया ईपीएफ स्टाफ संघ

अधिकारी लापरवाही करें और भुगतना मासूम लोगों को पड़े, यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कई गांवों के लिए उपयोगी अंडरपास अब तक क्यों नहीं बना और इसके लिए जिम्मेदार कौन है इसकी जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन करूंगा। अरुण पाठक, सदस्य विधान परिषद

chat bot
आपका साथी