17 पीठासीन और मतदान अधिकारियों से जवाब तलब

घाटमपुर विधानसभा सीट पर मतदान कराने के लिए तैनात किए गए आठ मतदान अधिकारी प्रथम और नौ पीठासीन अधिकारियों ने ईवीएम चलाने का प्रशिक्षण नहीं लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:42 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:42 AM (IST)
17 पीठासीन और मतदान अधिकारियों से जवाब तलब
17 पीठासीन और मतदान अधिकारियों से जवाब तलब

जागरण संवाददाता, कानपुर : घाटमपुर विधानसभा सीट पर मतदान कराने के लिए तैनात किए गए आठ मतदान अधिकारी प्रथम और नौ पीठासीन अधिकारियों ने ईवीएम चलाने का प्रशिक्षण नहीं लिया। डीएम आलोक तिवारी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चेतावनी दी है कि यदि वे दो दिन में जवाब नहीं देते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।

डीएम आलोक तिवारी के मुताबिक पीठासीन अधिकारी बनाए गए उद्योग निदेशालय के प्रधान सहायक इस्माइल, पीपीएन इंटर कॉलेज के प्रवक्ता सुरेश कुमार, परियोजना प्रबंधक निर्माण जल निगम के जूनियर इंजीनियर मेरोज अहमद, निचली गंगा नहर के वरिष्ठ सहायक अनुरोध यादव, एलआइसी के क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राहुल तिवारी, लोनिवि प्रांतीय खंड के जेई संजीव कुमार ठाकुर, भूमि संरक्षण विभाग के जेई अखिलेश सिंह, वाणिज्य कर लखनपुर में तैनात वरिष्ठ सहायक शास्वत वाजपेयी ने प्रशिक्षण नहीं लिया। इसी तरह मतदान अधिकारी प्रथम बनाए गए आंध्र बैंक केशवपुर के लिपिक रत्नेश कुमार, अल्जामे अतुल अरबिया गौसिया कदरी बिल्हौर के सहायक अध्यापक मोहम्मद रफीकुल इस्लाम, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिधनू से जुड़े सहायक अध्यापक शैलेंद्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी कल्याणपुर के सहायक अध्यापक जय कुमार सिंह, पीपीएन इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक महेंद्र सिंह, निचली गंगा नहर के सींचपाल वीरेंद्र सिंह, वाणिज्यकर लखनपुर में तैनात अमीन अरविद, अमीन विनोद कुमार पटेल व कनिष्ठ सहायक अविनाश कुमार भी प्रशिक्षण लेने नहीं पहुंचे। इन सभी को नोटिस दी गई है।

chat bot
आपका साथी