ए श्रेणी में शामिल कानपुर में होगा 60 कारोबारियों का ऑडिट, होने जा रहा है ये बदलाव

ए श्रेणी में शामिल किए गए जोन में बड़े करदाताओं का टर्नओवर 40 करोड़ रुपये या उससे अधिक माना गया है। वहीं मध्यम श्रेणी के कारोबारियों को 15 करोड़ रुपये से 40 करोड़ रुपये के बीच और 15 करोड़ रुपये तक के कारोबारियों को छोटा माना गया है।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 12:12 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 12:12 PM (IST)
ए श्रेणी में शामिल कानपुर में होगा 60 कारोबारियों का ऑडिट, होने जा रहा है ये बदलाव
कारोबारियों का टैक्स ऑडिट करना है यह भी तय कर दिया

कानपुर, जेएनएन। वाणिज्य कर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए प्रदेश के सभी जोन को तीन श्रेणी में बांटा है, इसमें कानपुर के दोनों जोन ए श्रेणी में शामिल हैं। इसमें जीएसटी के पहले दो वित्तीय वर्ष के 60 कारोबारियों का ऑडिट किया जाएगा। वाणिज्य कर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए जीएसटी आडिट के लिए अलग-अलग जोन के पंजीकृत कारोबारियों के टर्नओवर के स्लैब का सर्वे करते हुए तीन श्रेणी बनाई हैं।ए श्रेणी में शामिल किए गए जोन में बड़े करदाताओं का टर्नओवर 40 करोड़ रुपये या उससे अधिक माना गया है। वहीं मध्यम श्रेणी के कारोबारियों को 15 करोड़ रुपये से 40 करोड़ रुपये के बीच और 15 करोड़ रुपये तक के कारोबारियों को छोटा माना गया है। इसके साथ ही अब विभाग ने हर जोन में किस वर्ग के कितने कारोबारियों का टैक्स ऑडिट करना है यह भी तय कर दिया है।

इन्हेंं वाणिज्य कर विभाग ने तय भी कर लिया है। वित्तीय वर्ष 2017-18 और 2018-19 के कारोबार के आधार पर इनका जीएसटी आडिट होना है। इस जांच में 12 बड़े कारोबारी शामिल किए गए हैं। मध्यम श्रेणी के कारोबारी 30 होंगे और छोटे करदाताओं की संख्या 30 होगी। पूरे प्रदेश में 1,200 कारोबारी इसके लिए चुने गए हैं। ऑडिट इकाइयों के सहयोग के लिए हर जोन में एक जोनल आडिट रिव्यू कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी की अध्यक्षता हर जोन के एडीशनल कमिश्नर करेंगे। जोनल आडिट रिव्यू कमेटी संयुक्त आयुक्त जीएसटी आडिट या जीएसटी आडिट की प्री आडिट रिपोर्ट पर विचार कर अपनी रिपोर्ट देंगे।

chat bot
आपका साथी