फर्रूखाबाद : गंजडुडवारा में तीन साल से चल रहा था रेल टिकट जारी करने का धंधा, दो गिरफ्तार

अवैध रूप से रेलवे टिकट जारी करने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। आरपीएफ ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों का यहां लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराकर चालान कर दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि तीन साल से यह धंधा चल रहा था

By Akash DwivediEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:08 PM (IST)
फर्रूखाबाद : गंजडुडवारा में तीन साल से चल रहा था रेल टिकट जारी करने का धंधा, दो गिरफ्तार
आरपीएफ थाने में खड़े आरोपित शाहरून व राशिद हुसैन

फर्रुखाबाद, जेएनएन। रेलवे की आरक्षण व सामान्य टिकट अवैध रूप से जारी कर लोग मालामाल हो रहे हैं। जनपद कासगंज के आरपीएफ थाना प्रभारी ने अपने जिले की गंजडुडवारा रेलवे स्टेशन के निकट स्थित गांव में छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बड़ी तादाद में टिकट भी बरामद की गईं। इस दौरान आरपीएफ कार्रवाई का जमकर विरोध हुआ। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को सोमवार को यहां लाकर चालान कर दिया गया।

आरपीएफ थाना कासगंज के प्रभारी निरीक्षक सुजीत कुमार झा ने गंजडुडवारा रेलवे स्टेशन के सामने गांव गनेशपुर में छापा मारकर मोहल्ला पश्चिम थोक निवासी मोहम्मद शाहरून व राशिद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लैपटाप आदि उपकरण बरामद किए गए। तीन लाख से अधिक की टिकट जारी किए जाने के साक्ष्य भी मिले। इस मामले में आरोपित राहिद हुसैन आदि भागने में सफल रहे। स्वजन ने आरपीएफ कार्रवाई का विरोध भी किया। सभी आरोपितों के खिलाफ अवैध रूप से रेलवे टिकट जारी करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। आरपीएफ ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों का यहां लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराकर चालान कर दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि तीन साल से यह धंधा चल रहा था।

मारपीट के बाद दुकानदार पर जानलेवा हमला : थाना क्षेत्र के कस्बा सहायल रोड स्थित एक दुकानदार को सोमवार दोपहर कुछ दबंगों ने गाली-गलौज देते हुए जमकर पीटा। उसे जबरन बाइक पर बिठाने लगे। विरोध करने पर दबंगों ने उस पर फायर झोंक दिया। इसमें वह बाल-बाल बच गया। पीडि़त ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। पुलिस को आपबीती बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितों की शिनाख्त के आधार पर उनके घर दबिश दी गई। दिबियापुर थाना कस्बा सहायल रोड निवासी मोहित राजपूत पुत्र श्री प्रकाश दोपहर में मिठाई की दुकान पर बैठे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि चार नामजद व पांच अज्ञात लोग अलग-अलग बाइक से

आए। आरोपितों में एक आरोपित से रविवार शाम दुकान के सामने कहासुनी हो गई थी। इसकी रंजिश में उसने अपने साथियों के साथ जान से मारने का प्रयास किया। आरोपितों ने पहले दुकान के बाहर बुलाया, इसके बाद गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारापीटा। इसके बाद जबरन गाड़ी में बिठाने लगे। बीच बचाव में आए लोगों को देख आरोपित हवाई फायङ्क्षरग करते हुए भाग निकले। थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे ने बताया पीडि़त की ओर से नामजद तहरीर दी गई है। आरोपितों में कुछ के नाम मिल सके हैं। उनके घर पर दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिले। जांच आरोपित हिरासत में

chat bot
आपका साथी