Bus Accident in Farrukhabad: टेंपो से भिड़कर पेड़ से टकराई बस के उड़े परखचे, चालक ने गंवाया हाथ, कई घायल

Bus Accident in Farrukhabad गांव सबलपुर निवासी मुकेश की पत्नी पूर्णिमा व पुत्र ढाई वर्षीय शिवाय भी दुर्घटना में घायल हुए जबकि उनका तीन माह का पुत्र वंश बाल-बाल बच गया। इसी गांव के निवासी गौरव की पत्नी ङ्क्षपकी पुत्री जाह्नवी भी घायल हुईं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:22 PM (IST)
Bus Accident in Farrukhabad: टेंपो से भिड़कर पेड़ से टकराई बस के उड़े परखचे, चालक ने गंवाया हाथ, कई घायल
हजियापुर चौराहे पर घटनास्थल पर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त बस व मौजूद पुलिस।

फर्रुखाबाद, जेएनएन। Bus Accident in Farrukhabad दिल्ली जा रही फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस शुक्रवार रात हजियांपुर गांव के सामने टेंपो से भिड़ंत के बाद सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इससे बस के परखचे उड़ गए, टेंपो भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में बस के चालक सहित दर्जनों यात्री गंभीर घायल हो गए, जिसमें टेंपो सवार लोग भी शामिल हैं। 

इस प्रकार हुआ हादसा: रोडवेज बस देर रात फर्रुखाबाद बस स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई। शमसाबाद क्षेत्र में कायमगंज मार्ग पर गांव हजियांपुर के सामने एक टेंपो से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गोल्डमोहर के पेड़ में टकरा गई। जिससे बस का लगभग आधा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक अभिषेेक सिंह द्वितीय का एक हाथ कट गया, दर्जनों यात्री घायल हो गए। जिसमें कई यात्रियों की हालत गंभीर है।

हादसे में ये घायल: जनपद हरदोई थाना हरपालपुर के गांव रंपुरा निवासी अजीत, जैतपुर निवासी अंजली, चालक अभिषेक व टेंपो सवार नगला नान निवासी राजकुमार को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल लाया गया। अल्हागंज निवासी नन्हें सक्सेना, राजेपुर निवासी शिवकुमार, फर्रुखाबाद निवासी ऋषिपाल, गुड्डी देवी, सौरभ, उनकी भाभी दीपा, गांव कंचनपुर निवासी संजीव कुमार, उनकी पुत्री जाह्नवी, शमसाबाद निवासी मोहम्मद आबिद, सिरौली निवासी रियासुद्दीन को भी एंबुलेंस से अस्पताल रवाना किया गया। कायमगंज व शमसाबाद के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ बचाव कार्य में लगे। चिकित्सकों की एक टीम मामूली से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार दे रही थी। लोहिया अस्पताल में एसडीएम सदर अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सतीश चंद्रा, एसीएमओ राजीव शाक्य व अस्पताल के सभी चिकित्सक अन्य स्टाफ बुला लिया गया। घायल चालक अभिषेक ङ्क्षसह द्वितीय जनपद मैनपुरी के किशनी का निवासी है। परिचालक बृजगोपाल फर्रुखाबाद के कादरीगेट का निवासी बताया गया है।

मां घायल, बेटा बाल-बाल बचा: गांव सबलपुर निवासी मुकेश की पत्नी पूर्णिमा व पुत्र ढाई वर्षीय शिवाय भी दुर्घटना में घायल हुए, जबकि उनका तीन माह का पुत्र वंश बाल-बाल बच गया। इसी गांव के निवासी गौरव की पत्नी ङ्क्षपकी, पुत्री जाह्नवी भी घायल हुईं। 

chat bot
आपका साथी