बांदा में चलती रोडवेज बस का स्टेयरिंग हुआ फेल, फिर क्या हुआ

बांदा से सवारियां भर चालक बस लेकर लखनऊ जा रहा था। बस में 25 लोग सवार थे, महोखर गांव के सामने बस के अनियंत्रित होने से हादसा हो गया।बस को निकलवाने के लिए क्रेन बुलाई।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 01:42 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 01:42 PM (IST)
बांदा में चलती रोडवेज बस का स्टेयरिंग हुआ फेल, फिर क्या हुआ
बांदा में चलती रोडवेज बस का स्टेयरिंग हुआ फेल, फिर क्या हुआ

कानपुर (जेएनएन)। रोडवेज बसों की ठीक से फिटनेस न होने से यात्रियों की जान पर बन रही है। वहीं कई खटारा बसें भी सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। रविवार सुबह बांदा डिपो की बस शहर से सवारियां लेकर लखनऊ की ओर जा रही थी। देहात कोतवाली क्षेत्र में अचानक चलती बस का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे चालक के हाथ-पांव फूल गए। पलक झपकते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

रोड किनारे पानी भरी खंती में पलटी बस, कई घायल

बांदा में हादसे के समय बस में तकरीबन दो दर्जन लोग सवार थे। बस जैसे ही देहात कोतवाली के ग्राम महोखर गांव दिव्यांग विद्यालय के पास पहुंची। अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे खंती में पलट गई। हादसे के बाद मची चीखपुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल शहर के मोहल्ला कालूकुआं विश्व बिहार कालोनी निवासी शिक्षक यशेंद्र नाथ मिश्रा (50) व बाल विकास परियोजना बहुआ शाह जिला फतेहपुर में तैनात सुपरवाइजर लेखारानी (56) पत्नी जगदीश निवासी बिसंडा कस्बा को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि दस अन्य मामूली घायल अपना उपचार कराकर चले गए।

क्रेन से बाहर निकाली गई बस

देहात कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार का कहना था कि चालक ने अचानक स्टेरिंग फेल होने पर नियंत्रण बिगडऩे से हादसा होना बताया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है। गहरी खंती में गिरी बस को बाहर निकलवाने के लिए क्रेन बुलाई गई। ग्रामीणों के सहयोग से क्रेन से बस को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद बस व उसके आसपास यात्रियों अपना समान खोजते रहे हैं।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

रोडवेज बसों का दुर्घटनाग्रस्त होना नई घटना नहीं है। इसके पहले भी तकनीकी खराबी व लापरवाही के चलते बस हादसे हो चुके हैं। पिछले वर्ष सीएम के आगमन के दिन भी जसपुरा में बड़ा बस हादसा हुआ था। इसमें आग लगने से एक युवक की जलकर मौत व कई लोग घायल हो गए थे। छह माह पहले भी पैलानी में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई थी। इन हादसों के बाद जिम्मेदार बसों की फिटनेस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी