कन्नौज: बसपा नेता अनुपम दुबे सहित 12 पर लूट व हत्या के प्रयास का मुकदमा, आढ़ती को जिंदा जलाने का मामला

आढ़ती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने एवं उसके साथ लूटपाट करने के मामले में बसपा नेता अनुपम दुबे सहित 12 नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में चार अज्ञात को भी शामिल किया गया है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 04:49 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 04:49 PM (IST)
कन्नौज: बसपा नेता अनुपम दुबे सहित 12 पर लूट व हत्या के प्रयास का मुकदमा, आढ़ती को जिंदा जलाने का मामला
मैनपुरी जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे। सांकेतिक फोटो।

कन्नाैज, जेएनएन। आढ़ती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने एवं लूटपाट करने के मामले में बसपा नेता अनुपम दुबे सहित 12 नामजद व  चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला करीब एक वर्ष पुराना है। 4 फरवरी 2020 को पत्नी के साथ विशुनगढ़ रोड पर वारदात को अंजाम दिया गया था। 

कोतवाली छिबरामऊ के मुहल्ला बस्तीराम निवासी आढ़ती राजेश सिंह चौहान ने बताया कि चार फरवरी 2020 को वह पत्नी राधा के साथ गांव जासमई गए थे। वहां से कार से वापस छिबरामऊ आ रहे थे। शाम सात बजे के करीब विशुनगढ़ रोड पर काली मठिया से पहले खाद की दुकान के पास पहले से घात लगाए बैठे फतेहगढ़ कोतवाली मोहम्मदाबाद के कसरट्टा निवासी अनुपम दुबे ने अनुराग दुबे, जीतू दुबे, ब्लाक प्रमुख अमित दुबे सहित कोतवाली छिबरामऊ के विशुनगढ रोड रामपुर बैजू निवासी रत्नेश दुबे, सुमित दुबे, अमित दुबे, शांतनु दुबे, धर्मेंद्र दीक्षित, धर्मेंद्र वर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता व देवेंद्र यादव सहित चार अज्ञात लोगों के साथ सड़क पर खड़े होकर गाड़ी रुकवा ली। इसके उन्हें गाड़ी से उतारकर मारा पीटा। अनुराग उर्फ डब्बन दुबे ने अनुपम दुबे की पिस्टल सिर पर लगाकर जान से मारने की धमकी दी। गले में पड़ी जंजीर, दो अंगूठी व गाड़ी में रखे दो लाख रुपये लूट लिए। लूटपाट व मारपीट करने के बाद पेट्रोल डालकर ङ्क्षजदा जलाने की कोशिश की। गाड़ी में बैठी पत्नी ने उतरकर बचाने का प्रयास किया। पत्नी को धमकाया और अपनी गाड़ी में डाल कर ले जाने लगे। राहगीर आए तो असलहे लहराते हुए चले गए। गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। घटना के बाद वह दहशत में आ गए कई दिनों तक घर से बाहर नहीं आए। कोतवाली छिबरामऊ में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी, लेकिन आरोपितों के प्रभाव की वजह से रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। अब फिर से कार्रवाई को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अनुपम दुबे, अनुराग दुबे, जीतू दुबे, अमित दुबे, रत्नेश दुबे, सुमित दुबे, अमित दुबे, शांतनु दुबे, धर्मेंद्र दीक्षित, धर्मेंद्र वर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता व देवेंद्र यादव सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी