औरैया में बसपा जिलाध्यक्ष के घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग, कोहरे का फायदा उठाकर भागे बदमाश

रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रुरुखुर्द में सोमवार दोपहर उस समय कोहराम मच गया जब बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व ग्राम प्रधान इंद्रेश शाक्य पुत्र श्री नारायण प्रसाद के घर के बाहर खड़ी मैजिक कार में कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा आग लगा दी गयी।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:34 PM (IST)
औरैया में बसपा जिलाध्यक्ष के घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग, कोहरे का फायदा उठाकर भागे बदमाश
औरैया में बसपा जिलाध्यक्ष के घर के बाहर खड़ी कार।

औरैया, जेएनएन। जहां एक ओर कोहरा कई जनपदों में हादसों का कारण बना हुआ है वहीं, कुछ चोर और शरारती तत्व भी इसका फायदा उठा रहे हैं। 

ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुरुखुर्द से। यहां सोमवार दोपहर घर के बाहर खड़ी मैजिक कार में कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी। जब तक गाड़ी मालिक को आग लगने का पता चला तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो गयी। हालांकि जब लोग बदमाशों का पता लगाते तब तक कोहरे का फायदा उठाकर वे भागने में कामयाब रहा। 

ये है पूरा मामला 

रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रुरुखुर्द में सोमवार दोपहर उस समय कोहराम मच गया जब बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व ग्राम प्रधान इंद्रेश शाक्य पुत्र श्री नारायण प्रसाद के घर के बाहर खड़ी मैजिक कार में कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा आग लगा दी गयी। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर मामले की खोजबीन की, लेकिन आग लगाने वालों का कुछ पता न चल सका। बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार उनके घर छोटा भाई था दोपहर जब वह खाना खाने दूसरे घर पर चला गया तभी कुछ लोगों द्वारा उनके वाहन में आग लगा दी गयी जिससे वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। पीड़ित पूर्व जिलाध्यक्ष ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। चौकी इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की गई है कुछ नाम सामने आए हैं। चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश भी हो सकती है। जल्द ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।

chat bot
आपका साथी