क्वारंटाइन समय पूरा होने के बाद घूमने निकले प्रवासी की हत्या, सूरत से लौटा था युवक

देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो चिंतित घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की थी सुबह गांव के बाहर उसका शव पड़ा मिला।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 01:31 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 01:31 PM (IST)
क्वारंटाइन समय पूरा होने के बाद घूमने निकले प्रवासी की हत्या, सूरत से लौटा था युवक
क्वारंटाइन समय पूरा होने के बाद घूमने निकले प्रवासी की हत्या, सूरत से लौटा था युवक

चित्रकूट, जेएनएन। कर्वी कोतवाली अंतर्गत एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब क्वारंटाइन का समय पूरा करने के बाद घूमने निकले प्रवासी युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह शव मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया, वह 15 दिन पहले ही सूरत गुजरात से लौटकर घर आया था। वारदात के बाद एसपी और पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर पड़ताल शुरू की है।

कर्वी कोतवाली के देवांगना सड़क गणेश बाग रोड स्थित विनायकपुर गांव का 26 वर्षीय हेमराज सिंह सूरत गुजरात में रहकर मजदूरी करता था। 15 दिन पहले वह गांव लौटा था तो उसे क्वारंटाइन कराया गया था। क्वारंटाइन का समय पूरा होने के बाद शुक्रवार की शाम वह छह बजे घर से घूमने निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो चिंतित घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की थी।

शनिवार सुबह दस बजे घर से करीब एक किलोमीटर दूर चरवाहे ने उसका शव पड़ा देखा। सिर पर कुल्हाड़ी से वार करके उसकी हत्या की गई थी। इसकी जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। एसपी अंकित मित्तल पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंच गए और पड़ताल की। कोतवाल एके सिंह ने बताया कि हेमराज के पिता राकेश सिंह की कैंसर से पहले मौत हो चुकी है और मां अंजू देवी हरिद्वार में रहती है। वह अपने छोटे भाई पुष्पेंद्र के साथ गांव में रह रहा था। फिलहाल हत्या का कारण पता नहीं चला है, पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी