उन्नाव में खेत जा रही प्रधान की भतीजी को झाड़ियों में खींचा, विरोध पर बांके से काटकर निर्मम हत्या

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पहले से घात लगाए बैठे युवकों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:21 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 11:21 AM (IST)
उन्नाव में खेत जा रही प्रधान की भतीजी को झाड़ियों में खींचा, विरोध पर बांके से काटकर निर्मम हत्या
उन्नाव में खेत जा रही प्रधान की भतीजी को झाड़ियों में खींचा, विरोध पर बांके से काटकर निर्मम हत्या

उन्नाव, जेएनएन। माखी थानाक्षेत्र के गांव में रविवार सुबह खेत जा रही प्रधान की भतीजी को पहले से घात लगाए बैठे दो युवकों ने जबरदस्ती झाड़ियों में खींच लिया और विरोध करने पर बांका से काटकर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की है, प्रथम दृष्टया दुष्कर्म के प्रयास के विरोध पर हत्या की बात सामने आ रही है। घटना के बाद गांव में सनसनी का माहौल है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। 

माखी के पवई गांव के मजरे में 17 वर्षीय किशोरी रविवार सुबह घर से शौच के लिए खेत जा रही थी। पुलिस के अनुसार रास्ते में दो युवक पहले से घात लगाए बैठे थे और आते ही उसे दबोचकर खेत में झाड़ियों की ओर खींचकर ले गए। जबरदस्ती पर किशोरी ने विरोध किया तो नाराज युवकों ने मारपीट के बाद बांके से वार कर दिया। सिर पर दो वार करने से किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भाग निकले। ग्रामीणों ने किशोरी का शव पड़ा देखकर स्वजन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और किशोरी ग्राम प्रधान की भतीजी बताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी