Video Viral : अब चित्रकूट में रिश्वत लेते सामने आए ये अधिकारी, डीएम ने बिठाई जांच

ठेकेदार को काम दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 09:47 AM (IST)
Video Viral : अब चित्रकूट में रिश्वत लेते सामने आए ये अधिकारी, डीएम ने बिठाई जांच
Video Viral : अब चित्रकूट में रिश्वत लेते सामने आए ये अधिकारी, डीएम ने बिठाई जांच

चित्रकूट, जेएनएन। आये दिन रिश्वत लेने के सोशल मीडिया पर वायरल हो वीडियो में इस बार आरईएस के जेई फंस गए हैं। ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) में ठेकेदार से रिश्वत ले रहे अवर अभियंता (जेई) का वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में खलबली मच गई। डीएम ने जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट तलब की है। वहीं जेई ने भी अपनी सफाई रखते हुए रिश्वत लेने से इंकार किया है।

आरईएस में ठेका दिलाने के एवज में रिश्वत लेन-देन की चर्चा रहती हैं। मंगलवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में विभाग के जेई राम प्रकाश अहिरवार ठेकेदार से रिश्वत लेते दिखे। यह वीडियो ग्रुपों में आने पर हलचल मच गई। हालांकि जेई ने आरोप बेबुनियाद बताकर कहा कि रुपये रिश्वत के नहीं बल्कि किसी को उधार देने के बाद वापस लिए थे। उन्हें गिनते समय वीडियो बनाकर विरोधियों ने वायरल कर साजिश रची है। इस मामले में डीएम शेषमणि पांडेय ने कहा कि प्रशासन, पुलिस व विकास भवन के अफसरों की टीम बनाकर जांच सौंपी है। दोषी मिलने पर शासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की संस्तुति करेंगे। साथ ही मुकदमा दर्ज करा कर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

जेई का वीडियो देखने के लिए आगे दिए लिंक पर क्लिक करें :  https://twitter.com/abhishe19913644/status/1204373914769448960" rel="nofollow" rel="nofollow

chat bot
आपका साथी