भीड़ से बचने के लिए ग्राहकों को भा रहे बुकिग आफर

धनतेरस या दीपावली के शुभ मुहूर्त वाले दिन की जाएगी डिलीवरी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 02:28 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 02:28 AM (IST)
भीड़ से बचने के लिए ग्राहकों को भा रहे बुकिग आफर
भीड़ से बचने के लिए ग्राहकों को भा रहे बुकिग आफर

जागरण संवाददाता, कानपुर : सोने के जेवर या बुलियन खरीदते समय बहुत से लोग शुभ मुहूर्त का भी ध्यान रखते हैं। बहुत से लोग इसे धनतेरस या दीपावली के दिन खरीदने के लिए टालते रहते हैं और उसी दिन इन्हें खरीदते हैं। पिछले वर्ष कोरोना की वजह से बाजार में ग्राहकों की भीड़ बहुत अधिक नहीं थी, लेकिन इस बार बाजार के माहौल को देखते हुए सराफा कारोबारियों ने जेवर, बुलियन की बुकिग का आफर दिया है। यह आफर ग्राहकों को बहुत भा रहा है। इसमें ग्राहक पहले से पसंद के जेवर बुक कर रहे हैं। वे इसकी डिलीवरी धनतेरस या दीपावली के दिन शुभ मुहूर्त के समय ले लेंगे।

सराफा कारोबारियों को इस वर्ष बहुत अच्छी बिक्री की उम्मीद है। त्योहार के अलावा उसके बाद पड़ने वाली सहालग को लेकर पिछले वर्ष के मुकाबले अच्छी बिक्री की उम्मीद है। धनतेरस, दीपावली के दिन बिरहाना रोड, नयागंज और चौक बाजार में पहुंचना आसान नहीं होता। धनतेरस के दिन शोरूम में आने वाले ग्राहकों को ज्यादा समय न लगे, इसके लिए कारोबारियों ने बुकिग आफर शुरू किए हैं। शहर के ज्यादातर शोरूम में ये आफर हैं। इसमें धनतेरस व दीपावली वाले दिन आने वाले ग्राहकों की भीड़ से बचने के लिए अभी से जेवर पसंद कर उनकी बुकिग कराने की सुविधा दी जा रही है। टोकन मनी जमाकर जेवर की बुकिग की जा रही है। इन जेवर को पैक कर ग्राहक का नाम, फोन नंबर लिखकर रखा जा रहा है। कारोबारियों के मुताबिक ग्राहकों को धनतेरस या दीपावली में से किस दिन और किस समय ये डिलीवरी चाहिए, यह भी पूछा जा रहा है। बुकिग पर सराफा कारोबारी आफर भी दे रहे हैं। उप्र सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा बब्बू के मुताबिक इस तरह के प्रयासों से कारोबारियों को भी राहत होगी और ग्राहकों को भी।

chat bot
आपका साथी