गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे बोलेरो सवार की कार से भिड़ंत, मासूम समेत नौ लोग हुए घायल

इटावा कानपुर हाईवे पर सिकंदरा क्षेत्र में देर रात हुई घटना। मध्य प्रदेश के भिंड निवासी है घायल बोलेरो सवार। ईएमटी रमाकांत चालक दीपक उसे कानपुर के एयरफोर्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की तहरीर मिलने के बाद फरार कार चालक की तलाश शुरू।

By ShaswatgEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 01:42 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 01:42 PM (IST)
गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे बोलेरो सवार की कार से भिड़ंत, मासूम समेत नौ लोग हुए घायल
हादसे के बाद घटनास्थल पर खड़ी कार।

कानपुर देहात, जेएनएन। इटावा-कानपुर हाईवे पर सिकंदरा क्षेत्र में शनिवार देर रात दो बोलेरो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इसमें एक बोलेरो में सवार मध्य प्रदेश के भिंड निवासी मासूम समेत नौ लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए एयरफोर्स अस्पताल कानपुर रेफर किया गया।

मध्य प्रदेश जिला भिंड के थाना उमरी ग्राम सेवड़ा निवासी 45 वर्षीय टेक सिंह उर्फ मुन्ना शनिवार रात अपनी बोलेरो कार से प्रयागराज गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। उनके साथ ही गांव के 60 वर्षीय भगवान सिंह, 62 वर्षीय जगदीश सिंह, 35 वर्षीय राजेश सिंह 45 वर्षीय चरण सिंह, 55 वर्षीय प्रेम सिंह, 30 वर्षीय मधु व दो वर्षीय बीटू व 11 वर्षीय पुत्र शिवम भी सवार थे। इटावा कानपुर हाईवे पर सिकंदरा क्षेत्र के मानपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे प्रयागराज जा रहे नौ लोग घायल हो गए।

एक की हालत गंभीर देख कानपुर किया रेफर

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।

वहीं गंभीर रूप से घायल टेक सिंह उर्फ मुन्ना को एयर फोर्स में मेजर पद पर तैनात उसके बेटे अंकुश की मदद से एंबुलेंस से ईएमटी रमाकांत चालक दीपक उसे कानपुर के एयरफोर्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष राम बहादुर पाल ने बताया कि दुर्घटना में घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। मौके पर मिली विपरीत दिशा से आ रही कार को कब्जे में लिया गया है। घटना की तहरीर मिलने के बाद फरार कार चालक की तलाश शुरू की है।

chat bot
आपका साथी