उन्नाव: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष, कहा- नये दायित्व के साथ विकास को बनाएं लक्ष्य

विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि जिले के संपूर्ण नव निर्वाचित प्रमुखों को मेरी तरफ से इस नये दायित्व के लिए बधाई। उधर उन्होंने बीघापुर ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुख सभी का लक्ष्य क्षेत्र का विकास होना चाहिए।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 09:56 PM (IST)
उन्नाव: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष, कहा- नये दायित्व के साथ विकास को बनाएं लक्ष्य
बीघापुर ब्लाक में शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित का माला पहनाकर स्वागत करते कार्यकर्ता।

उन्नाव, जेएनएन। हिलौली में आयोजित ब्लाक प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि राजनीति समाजसेवा का हिस्सा है। जनता के दुख दर्द और उनकी जरूरतों को पूरा करने वाला ही राजनीति की राह प्रशस्त करता है। प्रमाणिक जीवन जीना प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए अनिवार्य है। जब वह प्रमाणिक जीवन की राह पर चलेगा तो यश, कीर्ति, ख्याति, प्रसिद्धि और वैभव उसके हिस्से में आयेगा।

उन्होंने कहा कि जिले के संपूर्ण नव निर्वाचित प्रमुखों को मेरी तरफ से इस नये दायित्व के लिए बधाई। उधर उन्होंने बीघापुर ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुख सभी का लक्ष्य क्षेत्र का विकास होना चाहिए। आप लोगों के साथ वह स्वयं भी विकास के लिए तत्पर हैं। जो भी विकास की योजनाएं उनके मस्तिष्क में आये उन्हें अवगत कराएं। इससे क्षेत्र के विकास को और गति प्रदान की जा सके। हिलौली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक अनिल सिंएह ने भी ब्लाक प्रमुख व बीडीसी सदस्यों को बधाई दी। इस मौके पर भाजपा नेता अरुण दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन रमेश बाजपेयी ने किया। 

chat bot
आपका साथी