कानपुर में बढ़ते जा रहे ब्लैक फंगस के मरीज, अबतक भर्ती हुए 43

कानपुर के एलएलआर अस्पताल में अबतक ब्लैक फंगस के 43 मरीज भर्ती हो चुके हैं। वहीं न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड हास्पिटल में अब सिर्फ 24 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। रोजाना अस्पताल में ब्लैक फंगस के नए केस सामने आ रहे हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 09:56 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 09:56 AM (IST)
कानपुर में बढ़ते जा रहे ब्लैक फंगस के मरीज, अबतक भर्ती हुए 43
कानपुर में ब्लैक फंगस पांव पसारता जा रहा है।

कानपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर थमने लगा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या सिमट रही है, लेकिन ब्लैक फंगस कहर बरपा रहा है। मंगलवार को एलएलआर अस्पताल (हैलट) के कोविड हास्पिटल में मात्र 24 कोरोना संक्रमित बचे, जबकि ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार तक ब्लैक फंगस के 43 मरीज भर्ती हो चुके थे, उनमें से दो कोरोना संक्रमित हैं। तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए उनके लिए अलग इंतजाम पर मंथन हो रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण थमने लगा है। वहीं विदेश में कोरोना के संक्रमण के नए मामले सामने आने पर शासन ने अभी से तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कोरोना से उबरने वाले मधुमेह, गुर्दा, हार्ट एवं कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वालों में म्यूकर माइकोसिस का संक्रमण हो रहा है। एलएलआर अस्पताल में ब्लैक फंगस के 43 मरीज भर्ती हो चुके हैं, उसमें से 35 वार्ड तीन के ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती हैं। दो में कोरोना संक्रमण होने पर न्यूरो साइंस सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। कोरोना के थमने के बाद ब्लैक फंगस की नई समस्या सामने आ गई है। इसके संक्रमितों को 18-20 दिनों तक अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन मरीजों के लिए अलग से इंतजाम करने के लिए शासन को अवगत कराया है। -प्रो. आरबी कमल, प्राचार्य जीएसवीएम

chat bot
आपका साथी