गली-गली योजनाओं के लाभार्थी तलाशेगी भाजपा

अपनी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और जनता को लाभ दिलाने को भाजपा अब तक संगठन का जोर लगाती रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 01:42 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 01:42 AM (IST)
गली-गली योजनाओं के लाभार्थी तलाशेगी भाजपा
गली-गली योजनाओं के लाभार्थी तलाशेगी भाजपा

जासं, कानपुर : अपनी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और जनता को लाभ दिलाने को भाजपा अब तक संगठन का जोर लगाती रही है। अब चुनावी मुहाने पर खड़ी पार्टी जनप्रतिनिधियों को गांव-गांव, वार्ड-वार्ड उतारेगी। वह योजनाओं के लाभार्थी और वंचित पात्रों को तलाशेगी, जिन्हें नवंबर में योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

संपर्क कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बुधवार को भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में फजलगंज स्थित अंसल भवन में हुई। प्रदेश मंत्री अमर पाल मौर्य बैठक लेने आए। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की उच्जवला योजना, दीनदयाल ग्राम च्योति योजना, ओडीएफ अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं से जनता को लाभान्वित किया है। ऐसे लाभार्थी और जिन्हें पात्रता के बावजूद लाभ नहीं मिल पाया है, उनसे संपर्क करने के लिए भाजपा लगातार कार्यक्रम कर रही है। इसी क्रम में पार्टी के सभी विधायक और सासद गुरुवार से 10 दिन में लगातार अपनी विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में कम से कम 50 गाव या वार्डो में संपर्क करेंगे। प्रतिदिन कम से कम पांच गाव या वार्डो में लाभार्थियों से जाकर मिलेंगे। उनके बीच केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे। यह भी तय किया गया है कि नवंबर में वंचित पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इस संबंध में कार्यकर्ताओं को भी जागरूक किया जा चुका है। वह लोगों के बीच में जाकर केंद्र व प्रदेश सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे। बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू, लाभार्थी संपर्क क्षेत्रीय संयोजक प्रमोद अग्रहरि बॉर्डर, संतोष शुक्ल, नीलम गुप्ता, देवनारायण आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी