भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की कमेटी में तीन चौथाई नए चेहरे

नरेंद्र तिवारी को एक बार फिर बनाया गया कोषाध्यक्ष आनंद राजपाल उपाध्यक्ष से बनाए गए सह कोषाध्यक्ष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 01:05 AM (IST)
भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की  कमेटी में तीन चौथाई नए चेहरे
भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की कमेटी में तीन चौथाई नए चेहरे

जागरण संवाददाता, कानपुर : भाजपा की कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की कमेटी बुधवार को घोषित हो गई। कमेटी में तीन चौथाई नए चेहरे शामिल किए गए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले इसे बड़ा फेरबदल माना जा रहा है। नई कमेटी में सभी जिलों से किसी ना किसी को पदाधिकारी या सदस्य बनाया गया है। कमेटी में नरेंद्र तिवारी को फिर से कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा मोहित पांडेय फिर से मीडिया प्रभारी के पद पर हैं। उनके साथ उत्तर जिले से अनूप अवस्थी और ग्रामीण से दीप अवस्थी को सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की नई कमेटी में आनंद राजपाल को उपाध्यक्ष से सह कोषाध्यक्ष, मुखलाल पाल को महामंत्री से उपाध्यक्ष, सुधीर सिंह और अनिला यादव को मंत्री से उपाध्यक्ष, सुनील तिवारी को सदस्य से मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा कमलेश सक्सेना को सदस्य पद पर ही दोबारा रखा गया है। इसके अलावा कमेटी में नए पदाधिकारी जोड़े गए हैं। इस कमेटी में उपाध्यक्ष के पद पर झांसी के अशोक राजपूत, कानपुर से अनीता गुप्ता, कन्नौज से आनंद सिंह, इटावा से शिव महेश दुबे, बांदा से इंद्रपाल पटेल को शामिल किया गया है। महामंत्री पद की जिम्मेदारी झांसी के रामकिशोर साहू, हमीरपुर के संत विलास शिवहरे, कानपुर की पूनम द्विवेदी को दी गई है। मंत्री में महोबा के जेपी अनुरागी, फतेहपुर से जयंती वर्मा, जालौन से संजीव उपाध्याय, कानपुर से पवन प्रताप सिंह, मोहित सोनकर, कानपुर देहात से पूनम संखवार, कन्नौज से देवेंद्र देव गुप्ता शामिल किए गए हैं। कानपुर के राजेश सिंह भदौरिया को कार्यालय मंत्री बनाया गया है। वहीं सदस्य के पद पर नए चेहरों में ललितपुर के धर्मेंद्र गोस्वामी, कानपुर के सुनील कुशवाहा, रामकुमार द्विवेदी, फतेहपुर के गोविद प्रजापति, बांदा के अखिलेश श्रीवास्तव शामिल किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी