लाभार्थियों से 'चुनावी लाभ' पाने की जुगत में लगी भाजपा

लोकसभा चुनाव के लिए बन रही रणनीति में एक दांव यह भी, प्रदेश महामंत्री ने ली उत्तर और दक्षिण जिला पदाधिकारियों की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Aug 2018 10:44 AM (IST) Updated:Thu, 02 Aug 2018 10:44 AM (IST)
लाभार्थियों से 'चुनावी लाभ' पाने की जुगत में लगी भाजपा
लाभार्थियों से 'चुनावी लाभ' पाने की जुगत में लगी भाजपा

जागरण संवाददाता, कानपुर : गांव, गरीब और मजदूरों के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने जितनी भी योजनाएं लागू कीं, उनके सभी लाभार्थियों को चिह्नित किया जाएगा। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा पूरे प्रयास में है कि योजनाओं के लाभार्थियों को अपने पाले में खींचकर पूरा 'चुनावी लाभ' हासिल कर लिया जाए।

अगले साल यानी 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक दल चुनाव को लेकर मतदाताओं को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रहे हैं। सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी भी सत्ता में बने रहने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। लोकसभा चुनाव की रणनीति का यह दांव बुधवार को प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया ने पार्टी पदाधिकारियों को समझाया। उत्तर और दक्षिण जिला इकाई की बैठक में उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में जो संचालन समितियां थीं, उनके सक्रिय सदस्यों को छांटकर उन्हीं में से अब लोकसभा चुनाव संचालन समिति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं हैं, इसलिए इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी जाए। बूथों के महत्व को दोहराते हुए उन्होंने जोर दिया कि चुनाव जीतने के लिए बूथ पर मजबूत पकड़ बनानी है। प्रयास हो कि भाजपा को प्रत्येक बूथ पर पचास फीसद से भी अधिक मत प्राप्त हों और भाजपा बहुमत से दोबारा सत्ता में आए। बैठक में जिला प्रभारी बाबूराम निषाद ने भी विचार रखे। दोनों बैठकों में दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, उत्तर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी, विधायक महेश त्रिवेदी, नीलिमा कटियार, सुनील बजाज, सत्येंद्रनाथ पांडेय, पूनम कपूर, प्रमोद त्रिपाठी, मुखलाल पाल, शैलेंद्र शुक्ल, बीना आर्या, प्रकाश पाल, अचल गुप्ता, नीरज गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी