सराफा कारोबारियों के सवालों के जवाब ना दे सके बीआइएस अफसर

16 जून से हालमार्क के नए नियम क्या होंगे इस पर कोई जानकारी नहीं मिली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 01:41 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 01:41 AM (IST)
सराफा कारोबारियों के सवालों के जवाब ना दे सके बीआइएस अफसर
सराफा कारोबारियों के सवालों के जवाब ना दे सके बीआइएस अफसर

जागरण संवाददाता, कानपुर : 16 जून से अनिवार्य होने जा रहे हालमार्क में क्या नए नियम होंगे। यूआइडी का क्या होगा और 20, 23 व 24 कैरेट के जेवर के लिए क्या मानक होंगे, इन सवालों के जवाब शनिवार को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआइएस) के अधिकारी नहीं दे सके। वह हालमार्क के पुराने नियमों के बारे में ही बताते रहे और उसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा पंजीयन कराने पर जोर देते रहे। उन्होंने यह भी बताया कि इस समय कानपुर में करीब सवा सौ कारोबारी हालमार्क के पंजीयन करा चुके हैं।

हालमार्क व यूनीक आइडेंटिफिकेशन (यूआइडी) नंबर को लेकर सराफा कारोबारी सबसे ज्यादा परेशान हैं। अभी सोने के जेवर में 14, 18 व 22 कैरेट के जेवर पर ही हॉलमार्क लगाया जा रहा है। कारोबारी जानना चाह रहे हैं कि उनके पास जो 20 कैरेट, 23 कैरेट व 24 कैरेट के जेवर हैं, उनका वे क्या करेंगे। यही सवाल उन्होंने बीआइएस के अधिकारियों से भी किए। कारोबारियों ने पूछा कि तय समय पर पुराना स्टॉक हॉलमार्क नहीं हो पाया तो क्या होगा, क्योंकि देश में केवल 933 हालमार्क केंद्र ही हैं। इस पर अधिकारियों ने कहा कि इस पर बीआइएस की कोई गाइड लाइन नहीं है। अधिकारियों के कई जवाब अटपटे भी रहे। कई छोटे शहरों के कारोबारियों ने पूछा कि उनके शहर में हालमार्क सेंटर नहीं हैं, इस पर अधिकारी बोले कि वे दूसरे शहर से हालमार्क कराएं। व्यापारियों ने सोना साथ में ले जाने पर होने वाले जोखिम की बात कही तो अधिकारियों ने कहा कि क्या बैंक पैसा ले जाने पर सुरक्षा देता है। व्यापारियों ने पूछा कि जब वे हालमार्क सेंटर से मुहर लगवाएंगे तो कोई गड़बड़ी निकलने पर दुकानदारों पर कार्यवाही क्यों होगी। इस पर अधिकारी बोले कि जांच में सभी को शामिल किया जाएगा। ऑनलाइन गोष्ठी में बीआइएस के उत्तर प्रदेश के हेड विनोद, वैज्ञानिक एम रिजवान, आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष वर्मा, पंकज अरोड़ा, राजीव रस्तोगी, विनोद माहेश्वरी, अशोक बाजपेई, महेंद्र सोनी रहे।

chat bot
आपका साथी