बांदा में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत, बैंक जाते समय हुआ हादसा

पैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवारा निवासी 50 वर्षीय भानू प्रताप घर से बाइक पर कस्बे के बैंक रुपये निकालने जा रहे थे। बाइक गांव का युवक निकेश चला रहा था। झंझरी व चौकी पुरवा गांव के बीच सामने से तेज रफ्तार ईंटों से भरे ट्रैक्टर की टक्कर लग गई।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 03:29 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 03:29 PM (IST)
बांदा में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत, बैंक जाते समय हुआ हादसा
बांदा में हुए हादसे की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

बांदा, जेएनएन। कृषि कार्य के लिए रुपए निकालने के लिए बैंक जा रहे बाइक सवार किसान की तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक मामूली रूप से जख्मी हुआ। आरोपित चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवारा निवासी 50 वर्षीय भानू प्रताप  घर से बाइक पर कस्बे के बैंक रुपये निकालने जा रहे थे। बाइक गांव का युवक निकेश चला रहा था। रास्ते में झंझरी व चौकी पुरवा गांव के बीच सामने से तेज रफ्तार ईंटों से भरे ट्रैक्टर की टक्कर लग गई। बाइक चला रहा युवक उछल कर दूर गिरने से हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा। उसे मामूली चोटें आईं। जबकि पीछे बैठे किसान भानू गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर स्वजन पहले उन्हें सीएचसी जसपुरा ले गए। बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हालत नाजुक देखकर कानपुर रेफर कर दिया। स्वजन के कानपुर ले जाते समय रास्ते में भरूआ के पास उनकी मौत हो गई। इससे स्वजन शव वापस लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। भाई चंद्रभान व अन्य स्वजन ने बताया कि उनके तीन बेटे नरेंद्र, जीतू व सूरज सूरत में रहकर मजदूरी करते हैं। उन्हें फोन पर वहां हादसे की जानकारी दी गई है। भानू अपनी तीन बीघा जमीन में कृषि कार्य करते थे। जुताई व बीज के लिए रुपये निकालने बैंक जाते समय हादसा हुआ है। घर से वह कहकर गए थे कि बैंक से रुपये निकालने के बाद पैलानी से खाद भी साथ में लेते आएंगे।

chat bot
आपका साथी