कानपुर देहात में सड़क हादसा, दो ट्रकों की भिड़ंत में चालक की गई जान, क्लीनर की हालत गंभीर

शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दखिनींरा निवासी 30 वर्षीय ट्रक चालक देवेंद्र कुमार औरैया से गत्ता ट्रक में लादकर भोगनीपुर की तरफ जा रहे थे। गुरुवार तड़के चार बजे करीब मुगल रोड पर नंदना गांव के पास पहुंचे थे। उसी समय ट्रक से टक्कर हो गई।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:15 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:15 PM (IST)
कानपुर देहात में सड़क हादसा, दो ट्रकों की भिड़ंत में चालक की गई जान, क्लीनर की हालत गंभीर
कानपुर देहात में हुए सड़क हादसे की प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर देहात, जेएनएन। सिकंदरा थाना क्षेत्र के मुगल रोड पर नंदना गांव के सामने गुरुवार तड़के दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे एक चालक की मौत हो गई जबकि दूसरे ट्रक के चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। 

इस तरह हुआ हादसा: शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दखिनींरा निवासी 30 वर्षीय ट्रक चालक देवेंद्र कुमार औरैया से गत्ता ट्रक में लादकर भोगनीपुर की तरफ जा रहे थे। गुरुवार तड़के चार बजे करीब मुगल रोड पर नंदना गांव के पास पहुंचे थे। उसी समय सामने से पान मसाला लादकर जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि केबिन में ही फंसकर देवेंद्र की मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक के चालक फीरोजाबाद थाना परिहा गरौरा निवासी 22 वर्षीय पुष्पेंद्र कुमार व वहीं के चरौरा गांव  निवासी क्लीनर 21 वर्षीय आकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस पहुंची और देवेंद्र का शव निकालने की कोशिश की परंतु असफल रहे। इसके बाद गैस कटर व बुलडोजर मंगाकर केबिन को खींचकर किसी तरह से फंसे हुए शव को  निकाला गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक पुलिस मशक्कत करती रही। वहीं देवेंद्र की शिनाख्त काफी प्रयास के बाद पुलिस कर सकी। सिकंदरा इनका ये है कहना: थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह ने बताया कि दो ट्रकों की भिड़ंत में चालक की मौत हुई है। मृतक व घायलों के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। तहरीर मिलने के उपरांत ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी