सतना से बच्चे का मुंडन कराकर घर लौट रहा था परिवार, बांदा में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से कई घायल

बांदा के ग्राम झंझरा से बच्चे का मुंडन कराने के लिए दंपती ट्रैक्टर-ट्राली से परिवार व स्वजन के साथ सतना के सेजवारा के भैरमबाबा मंदिर गए थे देर रात लौटते समय अतर्रा नई सड़क के पास हादसा हो गया।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:46 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 10:46 AM (IST)
सतना से बच्चे का मुंडन कराकर घर लौट रहा था परिवार, बांदा में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से कई घायल
बांदा के अतर्रा नई सड़क पर हादसा हुआ है।

बांदा, जेएनएन। हाईवे पर शुक्रवार की देर रात ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से कई महिलाएं और बच्चे जख्मी हो गए। ट्रैक्टर-ट्राली सवार परिवार रिश्तेदारों के साथ सतना से बच्चे का मुंडन संस्कार कराकर घर लौट रहा था। हादसे के बाद मची चीख पुकार सुनकर पहुंचे राहगीरों ने ट्राली सीधी करके बाहर निकाला और पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। 

बांदा कोतवाली के ग्राम झंझरा निवासी विनोद चार माह के पुत्र नकुल का मुंडन संस्कार कराने स्वजन व रिश्तेदारों के साथ मध्यप्रदेश के जनपद सतना के ग्राम सेजवारा के भैरमबाबा मंदिर ट्रैक्टर ट्राली से गए थे। मुंडन संस्कार करा शुक्रवार देर रात लौटते समय नेशनल हाइवे पर अतर्रा के नई सड़क के पास पीछे से आेवरटेक करके अचानक आगे आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दबे लोगों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने आनन फानन बचाव कार्य शुरू किय और पुलिस को सूचना दी। हादसे में बीस से भी ज्यादा महिलाएं व बच्चे जख्मी हो गए। सूचना पर आए एसडीएम, सीओ सहित थाना पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भिजवाया। प्रथमिक उपचार के दौरान चिकित्सको ने 11 लोगों की नाजुक हालत देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बाइक सवार लौट रहे थे घर

ग्राम बड़ोखर-खुर्द के मजरा रामदेवी पुरवा निवासी 30 वर्षीय रामबाबू व गोरेलाल अतर्रा स्थित बी-बाजार में नौकरी करते हैं। देर रात दुकान बंद होने के बाद बाइक से तेजी से जा रहे थे। ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक समेत खड्ड में गिरकर दोनों घायल हो गए। घायल बाइक सवारो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

ट्रैक्टर-ट्राली में सवार थे ये लोग

ग्राम झंझरी निवासीगण रज्जन (40)पुत्र देवीदयाल,अरविंद(26) पुत्र पप्पू,चुनबाद (50)पुत्र शिवरतन, राजाभइया(40) पुत्र रामकृपाल, रूपकिशोर(14) पुत्र सनीलाल, शम्भू(18) पुत्र फुल्लू,श्रीपाल(22) पुत्र रामचरण,चंद्रपाल(50) पुत्र हरीदास, कुलदीप(12) पुत्र श्रीपाल,विनोद(28)पुत्र देवीदयाल, कैलाश पुत्र घनश्याम, मैना देवी(35)पत्नी कालीचरण, रामरेखा( 25) पत्नी जयकरण, राजकुमारी(45) पत्नी बाबूलाल, रानी(13)पुत्री रज्जन,राम सिंह(07) पुत्र जयकरण, प्रीति (13)पुत्री पप्पू राजपूत,सुमन(25)पत्नी विनोद,ऊषा(14) पुत्री श्रीपाल,ज्ञानसिंह(06) पुत्र जयकरण, नैनशी पुत्री कालीचरण, गोलू पुत्र राजकुमार, घनसू(18) पुत्र कल्लू,सुलोचना(08) पुत्री विनोद,सतरानी(19)पुत्री सुरेश,किशन (08) पुत्र पप्पू,ललित(03) पुत्र रज्जन,अरुण(05) पुत्र रज्जन,ट्रैक्टर चालक कल्लू (39)देवीदीन व फतेहपुर के ग्राम खैरई निवासी सदापति(25)पत्नी धीरेंद्र सिंह घायल हो सीएचसी में भर्ती हुए।जिनमे रज्जन,चुनबाद,राजाभइया,शंभू, चंद्रपाल,कुलदीप,विनोद,सुमन व घनसू की गम्भीर हालत देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया।

chat bot
आपका साथी