औरैया में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में घायल 11 लोग सैफई हॉस्पिटल रेफर

हादसा मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। मैनपुरी जनपद के नरायनपुर गांव के श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर एरवाकटरा क्षेत्र स्थित विक्रमपुर गांव मे झंडा चढ़ाने जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर उमरैन कस्बा के पास पहुंचा तभी वह अनियंत्रित होकर पलट गया।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:41 PM (IST)
औरैया में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में घायल 11 लोग सैफई हॉस्पिटल रेफर
औरैया में हुए हादसे के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के एंबुलेंस से ले जाते लोग।

औरैया, जेएनएन। चैत्र नवरात्र के पहले दिन मैनपुरी जनपद के नरायनपुर गांव से एरवाकटरा के विक्रमपुर स्थित देवी के मंदिर पर झंडा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भी ट्रैक्टर ट्राली उमरैन कस्बे के नजदीक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 11 श्रद्धालु ट्राली के नीचे दब गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को इटावा के सैफई अस्पताल में रेफर कर दिया।

हादसा मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। मैनपुरी जनपद के नरायनपुर गांव के श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर एरवाकटरा क्षेत्र स्थित विक्रमपुर गांव मे झंडा चढ़ाने जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर उमरैन कस्बा के पास पहुंचा, तभी वह अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से सवारियों की चीख-पुकार मच गई। चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। 

ये लोग हुए घायल: हादसे में मैनपुरी जनपद नारायनपुर निवासी राधा किशन, सुमित कुमार पुत्र दयाराम, सुभाष पुत्र रामवीर,अशोक पुत्र राकेश, वीरेंद्र पुत्र चंद्रपाल, सूरज पुत्र अनिल, अर्पित पुत्र अमरपाल, राहुल पुत्र अवधेश, अजीत पुत्र राकेश सिंह, राजेश पुत्र नागेंद्र कुमार, भूरे पुत्र धर्मपाल सिंह घायल हुए हैं। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सभी को  सैफई के अस्पताल में रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी