फर्रुखाबाद में लापरवाही हदें पार, स्कूल में करंट से छात्र की मौत, अस्पताल में शव छोड़कर भागा शिक्षक

कंपिल थानाक्षेत्र के कादरदादपुर सराय निवासी रिंकू प्रजापति का 12 वर्षीय पुत्र अमन रायपुर गांव में संचालित पुतली बेगम विद्या निकेतन में कक्षा छह का छात्र था। करीब 10 बजे वह स्कूल के अंदर सबमर्सिबल पंप के पास पानी पीने गया था तभी करंट की चपेट में आकर गिर पड़ा।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 09:05 PM (IST)
फर्रुखाबाद में लापरवाही हदें पार, स्कूल में करंट से छात्र की मौत, अस्पताल में शव छोड़कर भागा शिक्षक
बिजली के करंट से छात्र की मौत की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

फर्रुखाबाद, जेएनएन। निजी स्कूल में प्रबंधन की लापरवाही से कक्षा छह के छात्र की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। वह स्कूल में लगे सबमर्सिबल पंप के पास पानी पीने जा रहा था, तभी करंट की चपेट में आया। शिक्षक उसका शव अस्पताल में छोड़कर भाग निकला, जबकि कर्मी स्कूल बंद कर फरार हो गए। बिना मान्यता चल रहे स्कूल में प्रबंधक के बेटे ही शिक्षक व प्रधानाचार्य हैं। पुलिस कार्रवाई के लिए स्वजन की तहरीर का इंतजार कर रही है।  

कंपिल थानाक्षेत्र के कादरदादपुर सराय निवासी रिंकू प्रजापति का 12 वर्षीय पुत्र अमन रायपुर गांव में संचालित पुतली बेगम विद्या निकेतन में कक्षा छह का छात्र था। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह स्कूल के अंदर सबमर्सिबल पंप के पास पानी पीने गया था, तभी करंट की चपेट में आकर गिर पड़ा। उसकी चीख सुनकर स्कूल में हलचल मच गई। प्रबंधक के बेटे व शिक्षक नाजिम खां उसे लेकर कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद नाजिम अस्पताल में शव छोड़कर भाग निकले। स्कूल के बच्चों ने अमन के घर जानकारी दी तो मां गुडिय़ा व स्वजन बेहाल हो गए। अस्पताल पहुंचीं मां की चीखें सुन सबकी आंखें नम हो गईं। मां ने बताया कि अमन के पिता दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने घटना की जानकारी ली। घटना के बाद शव छोड़कर भागे नाजिम ने बताया, शौचालय की टंकी सबमर्सिबल पंप चलाकर भरी जा रही थी। उससे बहकर आया पानी मैदान में भरा था। किसी तरह वहां करंट उतर आया। उसी की चपेट में आकर अमन गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका। बताया कि उनके पिता बाबू खां स्कूल के प्रबंधक हैं। बड़े भाई राशिद खां प्रधानाचार्य हैं। कोतवाली प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2011 से स्कूल संचालित है। पोस्टमार्टम में करंट से मौत की बात सामने आई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।  

chat bot
आपका साथी