बेटी को देखने एटा गए पिता-भाई समेत की तीन की मौत, खबर सुनते ही मां की बिगड़ी हालत

गांव भैंसरी निवासी बादशाह बाथम की पुत्री मीना की शादी एटा के जैथरा क्षेत्र के गांव रूपधनी में हुई है। वह बीमार चल रही है। सोमवार सुबह बादशाह बाथम अपने पुत्र ओमबिहारी की बाइक से अपने करीबी साधु जगदीश दास निवासी ज्योना को लेकर बेटी को देखने जा रहे थे।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:05 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:05 PM (IST)
बेटी को देखने एटा गए पिता-भाई समेत की तीन की मौत, खबर सुनते ही मां की बिगड़ी हालत
हादसे में तीन की मौत की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

फर्रुखाबाद, जेएनएन। एटा जिले के जैथरा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र और उनके करीबी साधु की मौत की खबर जैसे गांव भैंसरी में घर पर पहुंची, स्वजन बदहवास हो गए। पिता अपने बेटे और साधु को लेकर बाइक से अपनी बीमार बेटी को देखने के लिए एटा गए थे। आनन-फानन स्वजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

गांव भैंसरी निवासी बादशाह बाथम की पुत्री मीना की शादी एटा के जैथरा क्षेत्र के गांव रूपधनी में हुई है। वह बीमार चल रही है। सोमवार सुबह बादशाह बाथम अपने पुत्र ओमबिहारी की बाइक से अपने करीबी साधु जगदीश दास निवासी ज्योना, थाना कायमगंज को लेकर बेटी को देखने जा रहे थे। बाइक ओमबिहारी बाइक चला रहा था। जैथरा में हादसे में तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने फोन कर घटना की जानकारी स्वजन को दी। जैसे ही तीनों की मौत की खबर आई तो ओमबिहारी की पत्नी दीपा कुमार अपने एक वर्षीय पुत्र यश को गोद में लिए बैठी थी। खबर सुनते ही वह बदहवास हो गई। मां मीरा देवी चक्कर खाकर वहीं गिर पड़ी। रोते-बिलखते हुए स्वजन दोनों को लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। गांव में मातम पसर गया। ओमबिहारी तीन भाइयों घनश्याम व आशाराम में सबसे बड़े थे। ग्रामीणों के मुताबिक साधु जगदीश दास झाडफ़ूंक करते थे। पहले भी वह झाडफ़ूंक करने गए थे, लेकिन मीना ठीक नहीं हुई थी।

chat bot
आपका साथी