बैंक और व्यापारी एकदूसरे के पूरक, कोई समस्या न होने देंगे : नीलेश

कानपुर व्यापारिक शहर है और व्यापारी व बैंक एकदूसरे के पूरक हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 01:37 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 01:37 AM (IST)
बैंक और व्यापारी एकदूसरे के पूरक, कोई समस्या न होने देंगे : नीलेश
बैंक और व्यापारी एकदूसरे के पूरक, कोई समस्या न होने देंगे : नीलेश

जेएनएन, कानपुर : कानपुर व्यापारिक शहर है और व्यापारी व बैंक एकदूसरे के पूरक हैं। इसलिए छोटे नोट और सिक्कों को जमा करने के मामले में कोई शिकायत नहीं होने दी जाएगी। रिजर्व बैंक की जो भी गाइड लाइन है, उसका पूरा पालन किया जाएगा। यह बात रविवार को भारतीय स्टेट बैंक कानपुर परिक्षेत्र के उप महाप्रबंधक नीलेश द्विवेदी ने कही। वे शनिवार को कानपुर में कार्यभार संभाल चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि व्यापारियों को दिक्कत होती है तो उनके साथ बैठकर बात की जाएगी। बैंक की संरचना पूरी तरह से उनको सहयोग करने के लिए है। उप महाप्रबंधक ने कहा कि कोरोना काल में पूरा बैंक स्टाफ ग्राहकों का सहयोग कर रहा है। लोन की रिकवरी व जमा को लेकर केंद्र सरकार की जो भी नीतियां हैं, उन्हें पूरा किया जा रहा है। बैठकें वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर ग्राहक सेवा के जरिए कानपुर परिक्षेत्र में स्टेट बैंक को ग्राहकों की पहली पसंद बनाना है। कानपुर परिक्षेत्र में ज्वाइन करने से पहले वह लखनऊ सर्किल के वैयक्तिक बैंकिग के उप महाप्रबंधक के पद पर तैनात थे। वह स्टेट बैंक की कैलिफोर्निया व दुबई शाखा में कार्य भी कर चुके हैं। हर वार्ड में निकाली जाएगी साइकिल यात्रा, कानपुर : मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड महाराजपुर विधानसभा कानपुर ग्रामीण की विधानसभा कमेटी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किए गए। पार्टी के जिलाध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा कि मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड हर विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में साइकिल यात्रा निकालेगी तथा समाजवादी सरकार द्वारा किए गए कार्यों एवं विकास को जनता तक पहुंचाएगी। बैठक में इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इमरान अंसारी हर्षित गुप्ता, सतीश कश्यप, रजत निगम आदि रहे। वि कोरोना दुबका, ब्लैक फंगस ने दिखाई आंखें, कानपुर : कोरोना वायरस का संक्रमण अब थमने लगा है, जबकि ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस अब आंख दिखाने लगा है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के लाला लाजपतराय (एलएलआर) अस्पताल (हैलट) के न्यूरो साइंस सेंटर में सिर्फ नौ मरीज भर्ती हैं, जबकि ब्लैक फंगस वार्ड फुल हो गया है। रविवार को ब्लैक फंगस के लक्षण के 10 मरीज भर्ती हुए हैं। अचानक मरीज बढ़ने पर उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरबी कमल ने बताया कि कोविड अस्पताल में नौ संक्रमित भर्ती हैं। इससे प्रतीत हो रहा है कि कोरोना का संक्रमण थमने लगा है, लेकिन अभी सतर्कता एवं एहतियात बरतने की जरूरत है। हालांकि ब्लैक फंगस का संक्रमण बढ़ने लगा है। रविवार को 10 मरीज भर्ती हुए हैं, जिससे अस्पताल में म्यूकर माइकोसिस के केस 51 हो गए हैं। वार्ड फुल हो गया है। अभी उन्हें दूसरे वार्ड में रखा गया है। उनकी बायोप्सी सोमवार को जांच के लिए भेजी जाएगी। श्रमिकों के स्वजन को मिले पीएफ व ईएसआइ का लाभ, कानपुर : कुछ दिनों पहले सचेंडी में हुए हादसे के दौरान जिन श्रमिकों की मौत हो गई, उनके स्वजन को पीएफ व ईएसआइ का लाभ मिले। यह मांग करते हुए केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच (कानपुर) के संयोजक राजेश कुमार शुक्ल ने श्रम मंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि पीएम ने भी इस घटना पर दुख प्रकट किया था, इसलिए श्रमिकों के स्वजन को उक्त योजनाओं का लाभ देना चाहिए। यह सरकार की जिम्मेदारी है। (वि.)

chat bot
आपका साथी