बुंदेलखंड का इनामी शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, बांदा और महोबा में दर्ज हैं कई मुकदमे

एसओजी टीम ने बांदा के नरैनी कोतवाली क्षेत्र पिपरहरी गांव के पास घेराबंदी की तो बदमाश ने फायरिंग कर दी। बचाव में एसओजी ने फायरिंग की तो गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसके कब्जे से पिस्टल बरामद की गई है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 02:55 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 02:55 PM (IST)
बुंदेलखंड का इनामी शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, बांदा और महोबा में दर्ज हैं कई मुकदमे
लूट और चोरी का गिरोह चलाता था बदमाश।

बांदा, जेएनएन। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पिपरहरी गांव के पास सोमवार की रात एसओजी टीम और बदमाश में मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश राशिद घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके पिस्टल और बैग में जेवरात-नकदी बरामद हुई है। राशिद तीन दिन पहले शहर के कृषि विश्वविद्यालय पुलिया के पास मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश अंतू उर्फ अंमित सोनी का साथी बताया जा रहा है। पैर में गोली लगने से घायल राशिद को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

एसपी अभिनंदन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जेल से बाहर घूम रहे शातिर अपराधियों की टोह में टीमें लगाई गई हैं। शनिवार को कृषि विश्वविद्यालय के पास पुलिस से हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश अंतू गोली लगने से घायल होने के बाद पकड़ा गया था, जबकि उसका साथी भाग निकला था। फरार अपराधी चमरौड़ी चौराहा निवासी राशिद का नाम सामने आया था। पुलिस उसकी तलाश में लगी थी।

मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि राशिद को नरैनी कोतवाली क्षेत्र में देखा गया है। इसके बाद एसओजी प्रभारी मयंक चंदेल टीम के साथ सुरागरसी में लग गए। रात करीब 11 बजे नरैनी के पिपरहरी गांव अतर्रा रोड मोड़ के पास घेराबंदी की। भनक लगने पर दूसरी तरफ से बदमाश ने फायरिंग कर दी। जवाब में टीम ने फायरिंग की, जिसमें बदमाश राशिद जख्मी हो गया।

रात में ही पहुंचे एएसपी : मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एएसपी महेंद्र प्रताप, बबेरू सीओ सियाराम और नरैनी कोतवाली के साथ आपपास की चौकियों का फोर्स पहुंच गया। घायल राशिद को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। उसके पास मिले बैग से सोने-चांदी के जेवरात और 15 हजार नकदी तथा मौके से उसकी पिस्टल भी मिली है।

chat bot
आपका साथी