Water Conservation: कानपुर में एक-एक बूंद सहेजने काे लोग आए आगे, महिला शक्ति निभा रही अग्रणी भूमिका

कल्याणपुर की सीमा जैन कहती हैं कि पानी शुद्ध करने की प्रक्रिया में आरओ द्वारा काफी मात्रा में अशुद्ध पानी बाहर निकलता है। इस पानी को वह बाल्टी में भर लेते है। इस पानी में थोड़ी कड़वी नीम की पत्तियां उबालकर डाल देते हैं।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 06:25 AM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 06:25 AM (IST)
Water Conservation: कानपुर में एक-एक बूंद सहेजने काे लोग आए आगे, महिला शक्ति निभा रही अग्रणी भूमिका
कानपुर में महिलाएं चला रहीं जल संरक्षण अभियान। प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। दैनिक जागरण के सहेज लो हर बूंद अभियान में अब एक-एक करके लोग जुडऩे लगे है। घर से लेकर सड़क तक पानी बचाने की मुहिम शुरू हो गई है। गृहणियों ने घर में एक-एक बूंद पानी बर्बाद होने से बचाना शुरू कर दिया है। वहीं, समाजिक कार्यों में लगीं संस्थाओं के साथ लोगों ने मिलकर बरसाती पानी को बचाने के लिए वर्षा जल संचयन सिस्टम लगाना शुरू कर दिया है।

इनका ये है कहना पानी शुद्ध करने की प्रक्रिया में आरओ द्वारा काफी मात्रा में अशुद्ध पानी बाहर निकलता है। इस पानी को वह बाल्टी में भर लेते है। इस पानी में थोड़ी कड़वी नीम  की पत्तियां उबालकर डाल देते हैं इसके बाद घर में पोछा लगाने के साथ और पौधों की सिंचाई में इसका इस्तेमाल किया जाता है। - सीमा जैन,कल्याणपुर दैनिक जागरण का यह अभियान बेहतर है। अभी नहीं चेते तो पानी को लेकर संघर्ष करना होगा। आरओ से रोज निकलने वाले दो बाल्टी पानी को बचाकर पौधों और अन्य कामों में प्रयोग कर रहीं हूं। साथ ही अब अपने रिश्तेदारों को भ पानी को बचाने के लिए जागरूक कर रहीं हूं। - प्रियंका कटियार, शारदा नगर

 
chat bot
आपका साथी