मेट्रो स्टेशनों पर लगने लगीं स्वचालित सीढि़यां

आइआइटी से मोतीझील के बीच मेट्रो ने प्राथमिक कारिडोर के स्टेशनों पर स्वचालित सीढि़यां शुरू कर दी गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 01:54 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 01:54 AM (IST)
मेट्रो स्टेशनों पर लगने  लगीं स्वचालित सीढि़यां
मेट्रो स्टेशनों पर लगने लगीं स्वचालित सीढि़यां

जासं, कानपुर : आइआइटी से मोतीझील के बीच मेट्रो ने प्राथमिक कारिडोर के स्टेशनों पर स्वचालित सीढि़यां और लिफ्ट लगाने का काम शुरू कर दिया है। यह काम मेक इन इंडिया के तहत हो रहा है। इन्हें चेन्नई में तैयार किया जा रहा है।

बिजली बचाने के लिए इन स्वचालित सीढि़यों का जब कोई भी यात्री का उपयोग न कर रहा हो तो ऐसी स्थिति में सीढि़यों की गति अपने आप धीमी हो जाएगी। जैसे ही यात्री सीढि़यों पर चढ़ेंगे तो वह 0.5 मीटर/सेकंड की गति से चलेंगी। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी स्टाप बटन भी होंगे। तीनों बटन, सीढि़यों के सबसे ऊपरी, मध्य और निचले हिस्से में होंगे। आइआइटी स्टेशन, कल्याणपुर, गुरुदेव, विश्वविद्यालय, गीता नगर स्टेशन, एलएलआर, मोतीझील स्टेशनों में यात्रियों के उतरने व चढ़ने के लिए 27 स्वचालित सीढि़यां और 33 लिफ्ट होंगी।

...........

आज आएंगे मेट्रो के प्रबंध निदेशक

जासं, कानपुर: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव बुधवार को मेट्रों के स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे। सुबह दस बजे वह मोतीझील स्टेशन पहुंचेंगे। इसके बाद लाला लाजपत राय स्टेशन, रावतपुर स्टेशन होते हुए 12 बजे गीता नगर डिपो पहुंचेंगे। यहां वह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कुमार केशव मेट्रो के संचालन और मरम्मत के लिए चल रहे कार्यों को देखेंगे। इसके बाद वह आइआइटी स्टेशन जाएंगे। जहां मेट्रो का सबसे ज्यादा काम चल रहा है। एक दर्जन लेखपालों का कार्यक्षेत्र बदला गया

कानपुर: एसडीएम सदर दीपक पाल ने एक दर्जन लेखपालों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर दिया है। उन्होंने शरद शुक्ला को ज्योरा नवाबगंज, दीपक वर्मा को बारासिरोही, रमन सिंह को अटवा, सूर्यभान सिंह को चौराई, मुकेश दुबे को सीढ़ी, आलोक दुबे को सचेंडी, अजय त्रिपाठी को अकबरपुर कछार, रोहित शुक्ला को देहेली उजागर, रिषिकांत को कुलगांव, राकेश शुक्ला देहली उजागर, हिमांशु वर्मा को वाजिदपुर, लक्ष्मण प्रसाद को भौंती प्रतापपुर में तैनात किया गया है।- जासं

chat bot
आपका साथी