ऑटो पा‌र्ट्स का सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार

दिल्ली और पंजाब से आटो पार्टस की आवक कम होने और मेरठ मार्केट बंद होने की वजह से ऐसा होना माना जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 01:40 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:11 AM (IST)
ऑटो पा‌र्ट्स का सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार
ऑटो पा‌र्ट्स का सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार

जागरण संवाददाता, कानपुर : गड़रियन पुरवा का आटो पार्टस मार्केट आम दिनों के मुकाबले ज्यादा कारोबार कर रहा है। यहा रोज करीब सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बिक्री हो रही है जो सामान्य दिनों से काफी अधिक है। दिल्ली और पंजाब से आटो पार्टस की आवक कम होने और मेरठ मार्केट बंद होने की वजह से ऐसा होना माना जा रहा है।

गड़रियन पुरवा स्थित गुरु नानक आटो मार्केट उत्तर भारत की बड़ी मंडियों में शुमार है। यहा थोक व फुटकर की 1500 दुकानें हैं। आटो पार्टस का थोक और फुटकर बाजार है। जहा ट्रक, ट्रैक्टर, जेसीबी समेत कामर्शीयल वाहनों के पार्टस बेचे जाते हैं। उत्तराखंड से लेकर मध्य प्रदेश और बिहार तक के खरीदार यहा से थोक सामान खरीदने के लिए आते हैं। लॉकडाउन में बंदी के दौरान बड़ी संख्या में इन आटो पा‌र्ट्स की डिमाड थी। लेकिन बाजार बंद होने से यह माग पूरी नहीं हो पा रही थी। ऐसे में जिस दिन से यह बाजार खुलना शुरू हुआ है, तभी से भारी संख्या में यहा खरीदार पहुंचने लगे थे। इन दिनों मेरठ का आटो पार्टस बाजार बंद पड़ा है। उधर दिल्ली और लुधियाना में आटो पार्टस का उत्पादन मजदूरों की कमी की वजह से बेहद कम हो गया है। चाइनीज उत्पाद भी नहीं आ रहे हैं। इसलिए ग्राहक यहा से ज्यादा माल खरीद रहे हैं। क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं यह माल आगे चलकर उपलब्ध न हो पाए। ऐसे में यहा सामान्य बिक्री से भी अधिक उछाल आ गया है। लॉकडाउन के बाद जब से बाजार खुले हैं, बिक्री अच्छी हो रही है। हमारे ग्राहक कई प्रदेशों में हैं। वे बड़ी संख्या में आ रहे हैं, माल की आवक जरूर कम है।

- कुलवंत सिंह भाटिया, इलेक्ट्रिक पार्टस विक्रेता हमारे बाजार में इन दिनों औसतन सौ करोड़ रुपये की बिक्री हो रही है। पहले तो एक दिन छोड़कर बाजार खुलता है। दूसरे बाकी मार्केट से माल मिल रही रहा है।

- अजीत सिंह भाटिया, महामंत्री, गुरु नानक आटो मार्केट एसोसिएशन

गाड़िया लॉकडाउन में खड़ी रहने से बियरिंग आदि बहुत खराब हुई हैं। इसलिए इन दिनों बिक्री अच्छी है। बाहर से माल न आ पाना एक समस्या बना हुआ है।

- विनीत अरोड़ा, बियरिंग विक्रेता पंजाब के कई जिलों से पार्टस आते थे, वहा उत्पादन फिलहाल बहुत कम हो गया है। हमारे पास जो माल है वह हम उचित दाम में अपने ग्राहकों को बेच रहे हैं।

- हरजीत सिंह, इंजन पा‌र्ट्स विक्रेता

chat bot
आपका साथी