ऑटो मार्केट खुला, ट्रांसपोर्ट नगर का संकट खत्म

गड़रियनपुरवा ऑटो मार्केट के मंगलवार को खुलने से ट्रांसपोर्ट नगर के कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 01:59 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 01:59 AM (IST)
ऑटो मार्केट खुला, ट्रांसपोर्ट नगर का संकट खत्म
ऑटो मार्केट खुला, ट्रांसपोर्ट नगर का संकट खत्म

जासं, कानपुर : गड़रियनपुरवा ऑटो मार्केट के मंगलवार को खुलने से ट्रांसपोर्ट नगर के कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है। पिछले 17 दिनों से गड़रियनपुरवा ऑटो मार्केट बंद होने की वजह से ट्रकों के पुर्जे नहीं मिल पा रहे थे। जिसके चलते ट्रांसपोर्टरों को मरम्मत के अभाव में अपने ट्रक खड़े करने पड़ रहे थे। ट्रांसपोर्ट नगर के कारोबारियों ने अभी अपना काम पूरी क्षमता से शुरू नहीं किया है। फिलहाल करीब 60 फीसद ट्रक इंडस्ट्रियल माल ढोने में लगे हुए हैं। इस काम में करीब 12 हजार ट्रक लगे हुए हैं। इतने ट्रक लगातार चलने की वजह से कोई न कोई गड़बड़ी भी उसमें होती रहती है। जिसकी वजह से रोजाना कई सौ ट्रकों के उपकरण लेने के लिए ट्रांसपोर्टरों के कर्मचारी गड़रियनपुरवा पहुंचते हैं। एक मई से ऑटो मार्केट बंद होने की वजह से यहां से उपकरण मिलने बंद हो गए थे। यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री मनीष कटारिया ने बताया कि मार्केट बंद होने की वजह से उपकरण नहीं मिल रहे थे। इसकी वजह से कई बार ऑर्डर होने के बाद भी ट्रांसपोर्टर ट्रक नहीं भेज पा रहे थे। इस दौरान बहुत से ट्रक में गड़बड़ी आईं। कुछ ट्रकों के पार्ट की व्यवस्था कर तो चला लिया गया, लेकिन बहुत से पार्ट ऐसे थे जो बाजार में ही मिल सकते थे। गड़रियनपुरवा बाजार खुलने से ट्रांसपोर्टरों को राहत मिली है।

गुरु नानक ऑटो मार्केट एसोसिएशन के महामंत्री अजीत सिंह भाटिया ने बताया कि पहले दिन वाहनों और कृषि यंत्रों के कलपुर्जों की मांग ज्यादा रही। एसोसिएशन के पदाधिकारी कुलवंत सिंह, इंदरपाल सिंह, दमन दीप सिंह, सनी सिंह, गंगाराम शर्मा, रमिदर सिह, बलजीत सिंह ने सभी से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए कहा।

chat bot
आपका साथी