औरैया : रोटावेटर में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस बोली... रिपोर्ट आने पर सारी बात साफ हो जाएगी

हरबंसपुर गांव निवासी राम सरोवर पुत्र अनिरूद्ध सिंह खेत की जोताई करने टै्रक्टर से गए थेे। उन्होंने जोताई शुरू ही की थी कि वह रोटावेटर की चपेट में आ गए और उसमें फंसने से उनकी मौके ही मौत हो गई।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 11:36 AM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 11:36 AM (IST)
औरैया : रोटावेटर में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस बोली... रिपोर्ट आने पर सारी बात साफ हो जाएगी
घटनास्थल पर बिलखते स्वजन व आसपास खड़े ग्रामीण। जागरण

औरैया, जेएनएन। औरैया में गुरूवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। सुबह के समय टै्रक्टर से खेत की जोताई कर रहा युवक रोटावेटर की चपेट में आ गया। इससे पहले वहां पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही युवक ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। स्वजन को जानकारी मिलते ही रोना-पीटना शुरू हो गया। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने किसी तरह कड़ी मशक्कत कर फंसे शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। घटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरवा सहार चौकी के हरबंसपुर गांव में हुई है।

हरबंसपुर गांव निवासी राम सरोवर पुत्र अनिरूद्ध सिंह खेत की जोताई करने टै्रक्टर से गए थेे। उन्होंने जोताई शुरू ही की थी कि वह रोटावेटर की चपेट में आ गए और उसमें फंसने से उनकी मौके ही मौत हो गई। इस दृश्य को देख वहां हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने भीड़ को हटवा कर शव कब्जे में लिया। जानकारी अनुसार युवक ट्रैक्टर चालक के पास की सीट पर बैठा था। वह जोताई के दौरान अनियंत्रित हो जाने से रोटावेटर की चपेट में आ गया। फिलहाल, पुलिस घटना के बारे में जांच कर रही है। घटनास्थल पर पहुंचे दिवंगत के स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। सहार पुलिस ने बताया कि अभी तक स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं दी है, तो मामला प्रथम दृष्टया हादसा ही लगा रहा है। अगर और कुछ पता चलता है तो आगे जांच की जाएगी। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि रिपोर्ट में बात और साफ हो सके।  

chat bot
आपका साथी